9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : कार के उड़े परखच्चे, दो दोस्तों की मौत, तीसरे के साथ हुआ चमत्कार

Jamshedpur News : टेल्को थाना क्षेत्र के सुमंत मुलगवंकर स्टेडियम के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकरायी. जिसमें दो दोस्तों की मौत हो गयी.

टेल्को में नये साल का जश्न मातम में बदला

रौशन टिमकेन में ज्वाइन करने वाला था नौकरी, आयुष टाटा कमिंस में था ट्रेनी

110 से ज्यादा की रफ्तार से चल रही थी कार

Jamshedpur News :

टेल्को थाना क्षेत्र के सुमंत मुलगवंकर स्टेडियम के पास तेज रफ्तार कार (जेएच-05-सीजी-6390) पेड़ से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. वहीं कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गयी. कार के पीछे वाली सीट पर बैठा एक दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मरने वालों में टेल्को बैंक ऑफ इंडिया के पास रोड नंबर-1, क्वार्टर नंबर के 2/50 के रहने वाले रौशन कुमार (21), छोटा गोविंदपुर निवासी आयुष चौहान (23) शामिल है. वहीं दुर्घटना में जख्मी घोड़ाबांधा निवासी आयुष मिश्रा (20) को टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज कर घर भेज दिया गया. दुर्घटना में घायल आयुष मिश्रा के पैर में गंभीर चोट लगी है. दोनों मृत युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना 31 दिसंबर (मंगलवार) की रात करीब डेढ़ बजे की है.

घटना के संबंध में आयुष चौहान के दोस्तों ने बताया कि नये वर्ष के आगमन पर कार से घूमने की प्लानिंग हुई थी. दो कार में छह युवक रात करीब 11.30 बजे घर से घूमने के लिए निकले थे. रौशन की बलेनो कार में आयुष चौहान और आयुष मिश्रा सवार थे. आगे सीट पर आयुष चौहान बैठा हुआ था. वे लाेग खडंगाझार प्लाजा मार्केट की ओर से टेल्को स्टेडियम की ओर आ रहे थे. रौशन की गाड़ी आगे-आगे चल रही थी. रौशन कार काफी स्पीड से चला रहा था. इस दौरान टेल्को स्टेडियम के पास बंपर आने पर उनकी कार अनियंत्रित हो गयी और एक पेड़ से टकरा गयी. दुर्घटना में आयुष मिश्रा कार से बाहर निकल गया. जोरदार आवाज होने पर आसपास के लोग सड़क पर आ गये. फिर पीछे से आ रही दोस्तों की कार ने उन लोगों को कार से बाहर निकालने का प्रयास किया. इतने में टेल्को पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने तीनों लड़काें को कार से निकाल कर टाटा मोटर्स अस्पताल लेकर गयी. जहां रौशन कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं आयुष मिश्रा और आयुष चौहान को टीएमएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह करीब पांच बजे आयुष चौहान की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर तीनों युवकों के परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली.

110 से ज्यादा की स्पीड से चल रही थी कार

रौशन की कार की स्पीड 110 से ज्यादा थी. दुर्घटना के बाद रौशन की कार का स्पीड मीटर 110 पर रुका हुआ था. वहीं कार के डिस्पले पर आरपीएम भी पांच पर दिखाई दे रही है. एक्पर्ट की मानें तो अगर दुर्घटना के बाद स्पीड का काटा 110 पर रुकी है तो कार की स्पीड इससे ज्यादा होगी. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

टिमकेन कंपनी में ज्वाइन करने वाला था रौशन

रौशन के पिता अभिमन्यू सिंह ने बताया कि वह खुद टाटा मोटर्स कर्मचारी हैं. उनका बेटा रौशन आर्का जैन कॉलेज से डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी किया था. एक सप्ताह के बाद टिमकेन कंपनी में नौकरी ज्वाइन करने वाला था. उसकी एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है. मंगलवार को वह बेटी से मिलने के लिए रांची गये थे. उसी दौरान घटना के बारे में जानकारी मिली. वहीं पुलिस ने बताया कि नाबालिग का अपहरण करने के मामले में रौशन गोविंदपुर थाना से जेल भी गया था. करीब तीन माह पूर्व वह जेल से बाहर आया था. रौशन के पिता अभिमन्यू ने बताया कि रौशन की शादी भी हो चुकी है.

टाटा कमिंस में ट्रेनी था आयुष चौहान

मिली जानकारी के अनुसार आयुष ने डिप्लोमा की पढ़ाई की थी. उसके बाद वह टाटा कमिंस में ट्रेनी के रूप में काम कर रहा था. उसके पिता वीरेंद्र कुमार भी टाटा कमिंस में कर्मचारी है. वह हाउसिंग कॉलोनी, छोटा गोविंदपुर का रहने वाला था. आयुष के परिजन ने बताया कि रात करीब 11 बजे वह अपने घर में थोड़ी देर में घूम कर आने की बात कह कर बाइक से निकला था. बाइक उसने कहां खड़ी की और कार में सवार हो गया, उसके बारे में काेई जानकारी नहीं है.

एक जनवरी 2024 को भी छह दोस्त की सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत

नए साल के पहले दिन 2024 में भी बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास सुबह करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर पलट गयी थी. इस घटना में कार सवार छह दाेस्तों की दर्दनाक मौत हो गयी थी. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पहले कार साइड के डिवाइडर में टकरायी, फिर लोहे के पोल में धक्का मारते हुए पेड़ से टकरायी थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोहे का बिजली पोल भी टूट गया था. साथ ही कार के भी परखच्चे उड़ गए थे. पुलिस ने घटना के बाद गैस कटर का प्रयोग कर युवकों के शव को बाहर निकाला था. कार में आठ लोग सवार थे. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. मृतकों में आदित्यपुर बाबाकुटी निवासी मोनू महतो, हेमंत सिंह, सूरज, टिट्टू, छोटू यादव और एक अन्य शामिल था. वहीं घायलों में हर्ष झा और रवि शंकर झा शामिल था. 31 दिसंबर 2024 की रात को सभी दोस्त एक साथ लिट्टी पार्टी किये थे. उसके बाद एक जनवरी 2024 की तड़के सभी दोस्त मौज-मस्ती करने के लिए कार से बिष्टुपुर की ओर निकल गए थे.

तीन दिन पूर्व भी शहर के तीन युवक की हुई मौत

तीन दिन पूर्व 29 दिसंबर को भी पिकनिक मनाने जोन्हा फॉल जा रहे तीन दोस्तों की एक साथ सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. रविवार को भुइयांडीह से चार बाइक पर सवार होकर भुइयांडीह ब्राह्मण टोला निवासी सुमित, कालिंदी बस्ती निवासी पुलकित, केबल टाउन निवासी निखिल और अन्य दोस्त जोन्हा फॉल घूमने निकले थे. तमाड़ के कांची नदी पुल के पास ट्रेलर और ऑटो के बीच से निकलने के दौरान बाइक की टक्कर टेंपो से हो गयी थी. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी और ट्रेलर की चपेट में आ गयी. जिससे तीन युवकों की मौत मौके पर ही हो गयी थी. दो दोस्त जख्मी हो गये थे. तीनों दोस्त एक साथ गोलमुरी उत्कल समाज कॉलेज में पढ़ाई करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें