10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीसी के माध्यम से दर्ज होगी कार्यपालक सहायक की उपस्थिति

आरटीपीएस काउंटर के सफल संचालन के लिए यह निर्णय लिया गया

-डीएम ने इस संबंध में सभी आईटी सहायक व अधिकारियों को दिये निर्देश

बांकाः डीएम अंशुल कुमार ने पंचायत में लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के सफल संचालन के लिए ठोस कदम उठाया है. इस संबंध में उन्होंने पत्र भी जारी किया है. विभागीय जानकारी के अनुसार सभी प्रखंड सूचना प्रोद्योगिकी सहायक (आईटी अस्सिटेंट) को अपने प्रखंड अंतर्गत अवस्थित सभी पंचायत के कार्यपालक सहायकों को कार्यदिवस के दौरान प्रतिदिन सुबह 10ः00 बजे से 10ः30 बजे तक वीसी के माध्यम से उपस्थिति लेनी है. साथ ही इससे संबंधित प्रतिवेदन समेकित रुप में जिला आईटी प्रबंधक को भेजना है. जिला आईटी प्रबंधक इसके बाद डीएम को रिपोर्ट देंगे. दरअसल, सभी पंचायत में आरटीपीएस काउंटर के सफल संचालन के लिए यह निर्णय लिया गया है. मौजूदा समय में अधिकांश पंचायत में यह व्यवस्था पूरी तरह एक्टिव नहीं है. डीएम जल्द से जल्द सभी पंचायत में इस व्यवस्था को शतप्रतिशत लागू करते हुए ग्रामीण जनता को इन सेवाओं का लाभ देने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.

समय पर चरित्र प्रमाण पत्र का होगा निष्पादन

डीएम ने समय पर चरित्र प्रमाण पत्र के निष्पादन के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी किया है. पत्र के अनुसार सभी आईटी सहायक अपने प्रखंड अंतर्गत अवस्थित थाना में समन्वय स्थापित कर चरित्र प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदनों के निष्पादन का तकनीकी रुप से अनुश्रवण करेंगे. साथ ही सभी थाना प्रभारी को समय पर चरित्र प्रमाण पत्र निष्पादित करने का निर्देश दिया है.

—————————————————

कहते हैं डीएम

पंचायत स्तर पर लोकसेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ग्रामीण स्तर पर मिले इसके लिए जरुरी कदम उठाए गये हैं. इस संबंध में संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.

अंशुल कुमार, डीएम, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें