9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने किया बड़े पुल का शिलान्यास

पुल बन जाने से लोगों को होगा लाभ

17-प्रतिनिधि, ताराबाड़ी अररिया प्रखंड के मदनपुर पश्चिमी पंचायत के मदनपुर से अररिया कुर्साकांटा मुख्य मार्ग के मंटू चौक को जोड़ने वाली मार्ग में दो बड़े पुल का शिलान्यास सांसद प्रदीप कुमार सिंह व जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम ने बुधवार को संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे. इसमें मदनपुर से पश्चिम झझिया टोला सरकारी तालाब के समीप लगभग दो करोड़ छह लाख की लागत से बनने वाली पुल व के चांदभाग के समीप करीब एक करोड़ 73 लाख की राशि से बनने वाली पुल का शिलान्यास किया. शिलान्यास होते ही क्षेत्र वासियों के बीच खुशी का माहौल बना है. शिलान्यास सभा को संबोधित करते सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मदनपुर क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शुमार है. ग्रामीणों को बाढ़ से निजात दिलाने की दृष्टिकोण से यह मार्ग पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष पप्पू अजीम ने भी कहा कि एनडीए सरकार के नेतृत्व में विकास को तबज्जो दिया जा रहा है. बताया कि जल्द क्षेत्र के प्रमुख सड़कों पर पुल पुलिया व वंचित स्थान पर जल्द सड़क निर्माण कार्य कर विकास कार्य को गति दिया जाएगा. मौके पर जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मंडल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष आकाश राज, मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, शंकर ठाकुर, रामदेव रमन, बमबम साह, राजेंद्र मिश्र, जुबैर आलम, सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें