9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में हर माह दो दुष्कर्म के मामले, दो साल में 52 का मेडिकल चेकअप

जिले में हर माह दो दुष्कर्म के मामले, दो साल में 52 का मेडिकल चेकअप

:: वर्ष 2023 में 23 मामले व वर्ष 2024 में 29 मामले

कुमार दीपू, मुजफ्फरपुर

जिले में रेप के मामले कम नहीं हो रहे हैं. हर साल इसके आंकड़े बढ़ रहे हैं. पिछले दो सालों में जिले में 52 रेप के मामले सामने आये हैं. वर्ष 2023 में 23 मामले व 2024 में 29 मामले सामने आये. सभी का मेडिकल चेकअप सदर अस्पताल में कराया गया. सदर अस्पताल से मिली मेडिकल चेकअप के आंकड़े पर अगर गौर करें तो 24 माह में 52 मामले आये हैं. इस अनुपात में हर माह दो लड़कियों से दुष्कर्म की घटना हो रही है. कभी- कभी किसी महीने में चार से पांच मामले भी अस्पताल तक पहुंचते हैं.

रेप को लेकर कानून बना

धारा 375 में रेप के मामलों को परिभाषित किया गया है. बलात्कार को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान है. रेप के लिए भारतीय दंड संहिता धारा 376 के तहत सजा का प्रावधान है. इस श्रेणी के मुताबिक, अपराधी को सात साल की सजा से लेकर मृत्यु की सजा तक का प्रावधान है.

पॉक्सो एक्ट भी बनाया गया

वहीं, नाबालिकों का संरक्षण करने के लिए पॉक्सो एक्ट बनाया गया. इस कानून को महिला और बाल विकास मंत्रालय ने साल 2012 में पॉक्सो एक्ट-2012 के नाम से बनाया. इस कानून के तहत 12 साल से कम उम्र की बच्ची के साथ रेप के दोषी को फांसी की सजा का प्रावधान है. पॉक्सो कानून बच्चों के खिलाफ अपराधों को ””””””””जेंडर न्यूट्रल”””””””” भी बनाता है. इसका सीधा मतलब ये है कि कानून बच्चियों के साथ-साथ लड़कों के खिलाफ हुए अपराध को भी देखता है.

सजा में होती है देरी

भले ही बलात्कार को लेकर कानून बने हो लेकिन सजा की प्रक्रिया बेहद जटिल है. इस कारण अपराधी को सजा मिलने में बहुत अधिक समय लग जाता है. रेप मामलों में आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिली जानी चाहिए जिससे लोगों में डर पैदा हो.

वर्ष 2023 में हुए रेप का मेडिकल चेकअप

महीना मामला

2 मई 1

5 जून 1

11 जून 1

12 जून 1

13 जून 1

23 जून 1

8 जूलाई 1

12 जुलाई 1

15 जुलाई 1

19 जुलाई 1

8 अगस्त 1

18 अगस्त 1

28 अगस्त 1

29 अगस्त 2

1 सितंबर 1

9 सितंबर 2

11 सितबंर 1

9 नवबंर 1

10 नवबंर 1

4 दिसंबर 1

6 दिसंबर 1

वर्ष 2024 में हुए रेप का मेडिकल चेकअप

महिना मामला

4 फरवरी 1

2 मार्च 1

7 मार्च 1

15 अप्रैल 1

16 अप्रैल 1

20 अप्रैल 1

26 अप्रैल 1

29 अप्रैल 1

15 मई 2

17 मई 1

25 मई 1

28 मई 1

3 जून 1

20 जून 1

22 जून 1

25 जून 1

26 जून 1

27 जून 2

18 जूलाई 1

25 जुलाई 1

14 अगस्त 1

21 अगस्त 1

28 अगस्त 1

4 नवबंर 1

5 दिसंबर 1

25 दिसंबर 1

27 दिसबंर 1

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें