9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंडल में कंबल, सदर अस्पताल में ठिठूर रहे हैं मरीज

मरीजों के लिए आया कंबल बंडल में पैक है जबकि ठंड से मरीज ठिठूर रहे हैं.

मोतिहारी.मरीजों के लिए आया कंबल बंडल में पैक है जबकि ठंड से मरीज ठिठूर रहे हैं. जी हां यह हाल है सदर अस्पताल का, जहां एक ओर पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले में सर्द हवा से ठंड बढ़ गयी है. वहीं इस ठंड के मौसम में मरीजों को कंबल नहीं मिल रहा है, जबकि पर्याप्त मात्रा में कंबल सेंट्रल स्टोर में बंडल बांध रखा हुआ है. मरीज ठिठूर रहे हैं. सदर अस्पताल के वर्न वार्ड, पुरुष सर्जिकल वार्ड, महिला सर्जिकल वार्ड, मातृ एवं शिशु अस्पताल के प्रसूता वार्ड का बुधवार को एक ही हाल था. किसी भी मरीज को विभाग के द्वारा कंबल उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस संबंध में जयमंगल साह अठमुहान थाना झरौखर, सनपत कुंअर अमवा थाना कोटवा, गीता देवी राजाभार मझौलिया, गौतम कुमार, विष्णु कुमार दास ने बताया कि अपने घर से कंबल मंगाये हैं. वहीं ओढ़कर अपना काम चला रहे हैं. विभाग के द्वारा कंबल उपलब्ध नहीं कराया गया है. एमसीएच बिल्डिंग के कुछ मरीजों का कहना था कि यहां से भी कंबल मिल जाता है तो दोनों साटकर ओढ़ते तो रातभर ठिठूरने की नौबत नहीं आती. प्रत्येक साल ठंड के मौसम आते ही कंबल की खरीदारी विभाग के लिए किया जाता है. कंबल का वह बंडल ज्यों का त्यो बंधा हुआ रह जाता है. इसके अतिरिक्त स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी मरीजों के लिए दिया जाता है. वह भी कंबल स्टोर में रखा रह जाता है.

मरीजों के हीटर पर कब्जा जमाये हैं अधिकारी

मरीजों के लिए ठंड में खरीदे गये हीटर चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टॉफ एवं वार्डेन तथा हेड नर्स के कक्ष में लगा है, ताकि ठंड से राहत मिल सके. हीटर सरकार के स्तर पर मरीजों के वार्ड में रखना है ताकि ठंड से परेशानी न हो.

क्या कहते हैं अधिकारी

जो मरीज कंबल मांगते है उन्हें कंबल आवश्यक दिया जाता है. बहुत से ऐसे मरीज है जिनको कंबल तो दिया जाता है, लेकिन वह घर लेकर चले जाते है. अलाव के लिए नगर निगम को लिखा गया है. नौनिहालों को डब्लूएचओ, यूनिसेफ के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है, जो अब उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.

कौशल किशोर दुबे, अस्पताल प्रबंधक, मोतिहारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें