11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-पंचायत: ग्राम पंचायत कार्यालयों का बदलने लगा स्वरूप, डिजिटल पेमेंट के बाद अब डिजिटल एटेंडेंस

ग्राम पंचायतों को डिजिटिलीकरण की दिशा में लगातार कार्य किये जा रहे है. हाल ही में त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं में बेहतर वित्तीय प्रबंधन व ग्रामीण विकास से जुड़े योजनाओं की जानकारी के उद्देश्य से ई-पंचायत बिहार पोर्टल के बाद अब पंचायतों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगाया गया है.

डुमरा. ग्राम पंचायतों को डिजिटिलीकरण की दिशा में लगातार कार्य किये जा रहे है. हाल ही में त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं में बेहतर वित्तीय प्रबंधन व ग्रामीण विकास से जुड़े योजनाओं की जानकारी के उद्देश्य से ई-पंचायत बिहार पोर्टल के बाद अब पंचायतों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगाया गया है. जिसके माध्यम से पंचायत के सभी कर्मी अपना उपस्थिति दर्ज़ करेंगे. डीएम रिची पांडेय ने आदेश जारी कर बताया है कि ग्राम पंचायत कार्यालय को प्रतिदिन कार्यालय की भांति संचालित करने के लिए पंचायत स्तरीय कर्मी बायोमेट्रिक अटेंडेंस के माध्यम से आगमन व प्रस्थान की उपस्थिति दर्ज़ करेंगे. –बीपीआरओ लेंगे उपस्थिति की जानकारी

प्रखंड स्तर पर कार्यरत बीपीआरओ व आईटी सहायक के द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिदिन कार्यालय अवधि में किसी भी समय ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत कार्यपालक सहायक व डाटा इंट्री ऑपरेटर के साथ औचक रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यालय में उपस्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे. साथ ही बीपीआरओ जिला पंचायत प्रशाखा को व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का फोटोग्राफ गूगल लोकेशन के साथ उपलब्ध कराएंगे.

–इन कर्मियों को बनाना है बायोमेट्रिक अटेंडेंस

• पंचायत सचिव

• कार्यपालक सहायक

• डाटा इंट्री ऑपरेटर

• तकनिकी सहायक

• लेखापाल सह आईटी सहायक

• ग्राम कचहरी सचिव

• ग्राम कचहरी न्यायमित्र

• राजस्व कर्मचारी

• पंचायत रोजगार सेवक

• आवास सहायक

• स्वच्छता पर्यवेक्षक

• विकास मित्र

• किसान सलाहकार

–क्या कहते हैं अधिकारी

ग्राम पंचायत कार्यालय को सुचारु रूप से संचालन के लिए जिले की सभी पंचायतों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाया गया है. सभी कर्मियों को प्रतिदिन इसके माध्यम से उपस्थिति दर्ज़ कर अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे. बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही अब संबंधित कार्यालय द्वारा मानदेय व वेतन का भुगतान किया जायेगा.

उपेंद्र पंडित, जिला पंचायत राज अधिकारी

बॉक्स में

–सभी ग्राम पंचायतों को मिलेगा इस वर्ष अपना पंचायत सरकार भवन

—जिले में 230 पंचायतों में बनना है भवन

डुमरा. नागरिक सुविधा को लेकर नये वर्ष में जिले के सभी ग्राम पंचायतों को अपना पंचायत सरकार भवन का सपना साकार होगा. फिलहाल जिले में 28 पंचायत सरकार भवन क्रियाशील है, शेष 230 पंचायतो के लिए भूमि की उपलब्धता के साथ-साथ निर्माण की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है. बताया गया है कि इनमें भवन प्रमंडल व स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के स्तर से कई भवन के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, तो कई भवन का निविदा करा लिया गया है.

–मनियारी के तर्ज पर विकसित होगा भवन

डुमरा प्रखंड के मनियारी पंचायत सरकार भवन के तर्ज पर सूबे के सभी पंचायत सरकार भवन को विकसित किया जायेगा. यह निर्देश हाल ही में प्रगति यात्रा के दौरान पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायत सरकार भवन के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिया है. बताया जाता है कि मनियारी पंचायत सरकार भवन में पुरे सूबे में अपने संसाधन व सुविधाओं के बदौलत नजीर बना है. इसमें आरटीपीएस काउंटर के अलावे, आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ वेलनेस सेंटर, सुधा मिल्क पार्लर, पोस्ट ऑफिस व ग्राम कचहरी समेत अन्य विभागों के कर्मियों को नियमित रूप से बैठने की व्यवस्था की गयी है.

–ग्राम पंचायत कार्यालयों के लिए जारी निर्देश

• आरटीपीएस पूर्णतः क्रियाशील हो एवं पंजी का नियमित रूप से संधारण हो

• कर्मियों का प्रतिदिन बायोमेट्रिक अटेंडेंस दर्ज़ हो

• ई-ग्राम कचहरी क्रियाशील हो

• ग्राम पंचायतो में पोस्ट ऑफिस क्रियाशील हो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें