9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 हजार लोगों ने गर्मजल के कुंडों में लगाया डूबकी

राजगीऱ इस साल राजगीर में नववर्ष का पिकनिक बहुत फीका रहा है. पहले की तुलना में उम्मीद से बहुत कम लोग पिकनिक मनाने के लिए यहां पहुंचे हैं.

राजगीऱ इस साल राजगीर में नववर्ष का पिकनिक बहुत फीका रहा है. पहले की तुलना में उम्मीद से बहुत कम लोग पिकनिक मनाने के लिए यहां पहुंचे हैं. लेकिन गर्मजल के झरनों – कुंडों में स्नान करने वालों और रोपवे से सफर करने वालों की भारी भीड़ पूरे दिन लगी रही. कड़ाके की ठंड और शीतलहर के साथ बुधवार को नये साल का आगाज हुआ है. पंच पहाड़ियों से आच्छादित राजगीर में ठंड और शीतलहर का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड के बीच बुधवार को नववर्ष का उत्सव और पिकनिक पर्यटक शहर में मनाया गया. तेज और पछुआ सर्द हवाएं चलने से सर्दी का सितम जारी है. नये साल का पहला दिन राजगीर वालों को ठंड और सिरहन का अहसास सुबह से शाम तक कराते रहा है. दोपहर बाद सूर्य भगवान का दर्शन हुआ है. लेकिन ठंड और शीतलहर में कमी नहीं हुई है. गर्मजल के झरनों और कुंडों में स्नान करने वालों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ती रही है. वेणुवन भ्रमण करने वालों की भीड़ भी उमड़ती रही. इस साल नववर्ष के पहले दिन भीड़ कम होने के कई कारण बताए जा रहे हैं. एक तो नव वर्ष के पहले दिन नेचर सफारी, जू सफारी और स्काई ग्लास ब्रिज का बंद होना, दूसरा जिला प्रशासन द्वारा नया ट्रैफिक प्लान के तहत बसों को शहर में प्रवेश वर्जित करना और तीसरा सोशल मीडिया द्वारा सब कुछ बंद होने का अफवाह फैलाना बताया जा रहा है. जंगली क्षेत्र में पिकनिक मनाने और आग जलाकर भोजन बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके कारण जंगल के किसी भी भूभाग पर आम लोगों के द्वारा नववर्ष का पिकनिक नहीं मनाया गया है. कुछ लोगों के द्वारा प्रयास किया भी गया तो उसे वन कर्मियों द्वारा कानून का आईना दिखाया गया. सूर्यकुण्ड के पास विपुलगिरी की उत्पत्यका, महुआ पानी टंकी और जापानी मंदिर के पास लोग पिकनिक मनाते देखे गए हैं. लेकिन उनकी संख्या पहले की तुलना में बहुत कम देखी गई है. रोपवे से विश्वशांति स्तूप तक सफर करने वालों, घोड़ा कटोरा झील जाने वालों, वेणुवन भ्रमण करने वालों और कुंड स्नान करने वालों की भीड़ पहले की तरह बनी रही है. गेस्ट हाउस और मेला थाना मैदान पार्किंग मैं बड़ी संख्या में चार पहिया वाहन लगाया गया है. लेकिन पीटीजेएम कॉलेज परिसर पार्किंग में एक भी वाहन देखने को नहीं मिला. रोपवे के पास बनाया गया पार्किंग वाहनों से खचाखच भरा रहा. पहले की तरह ही नववर्ष के मौके पर टमटम और ई-रिक्शा का परिचालन होते रहा, जिसके कारण पिकनिक मनाने वालों और भ्रमण करने वालों को काफी सहुलियत हुई है. ब्रह्मकुंड क्षेत्र अंबेडकर चौक, जरा देवी मंदिर और रोपवे के पास अच्छी खासी भीड़ देखी गई. विश्वशांति स्तूप मार्ग में बहुत वाहनों को सड़क किनारे ही पार्किंग किया गया था. इससे यातायात सुगम होने में परेशानी होती रही. सूत्रों के अनुसार पार्किंग शुल्क बचाने के लिए सैंकड़ों गाड़ियों को सड़क किनारे पार्किंग किया गया था। एसडीओ कुमार ओमकेश्वर के अनुसार 50 हजार से अधिक लोगों के द्वारा नववर्ष का पिकनिक मनाया गया है। करीब इतने ही लोगों के द्वारा गर्मजल के कुंडों व झरनों में स्नान भी किया गया है. रोपवे मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि नववर्ष के पहले दिन साढ़े पांच हजार पर्यटकों द्वारा रोपवे का सफर कर विश्वशांति स्तूप और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया गया है. इसी तरह रेंज ऑफीसर ऋषिकेश कुमार के अनुसार ऐतिहासिक वेणुवन का भ्रमण 7120 लोगों के द्वारा किया गया है. इसमें विदेशी और बड़े- बच्चे सभी शामिल हैं. एसडीओ ने बताया कि ट्रेनों से पिकनिक मनाने वाले लोग भी बड़ी संख्या में राजगीर पहुंचे हैं. उनके द्वारा पिकनिक मनाने के साथ पहाड़ों की ट्रैकिंग भी की गई है. वार्ड पार्षद डाॅ अनिल कुमार, महेन्द्र यादव और गोलू यादव बताते हैं कि सोसलमिडिया द्वारा झूठी अफवाह फैलाने के कारण पिकनिक मनाने वाले इस साल बहुत कम लोग आये हैं. पहले आठ- नौ बजे रात्रि तक पिकनिक मनाने वाले वाहनों की रेला चलती रहती थी। इस साल बाजार के चौक चौराहे पर आम दिन से भी कम वाहनों का परिचालन हुआ है. अवैध पार्किंग और जंगल क्षेत्र में आग जलाने वालों से वन कर्मियों द्वारा नववर्ष के पहले दिन तीन हजार रुपये जुर्माना वसुल किया गया है. — विरासतों का भी लिया आनंद नववर्ष के मौके पर राजगीर के ऐतिहासिक विरासत सोन भंडार, जरासंध का अखाड़ा, मनियर मठ, बिंबिसार का जेल, जीवन आम्रवन, पिपली गुफा आदि का लोगों के द्वारा भरपूर आनंद लिया गया. इसके अलावे विपुलगिरी, वैभारगिरी और गृद्धकूट पहाड़ी की ट्रेकिंग भी युवा वर्ग द्वारा किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें