11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : अज्ञात वाहन ने गोरडिहा पैक्स प्रबंधक को रौंदा, मौत

Aurangabad News:राहुल करीब दो साल से पैक्स प्रबंधक का कार्य कर रहे थे

रफीगंज. रफीगंज थाना क्षेत्र के माड़ीपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार गोरडिहा पैक्स के 25 वर्षीय प्रबंधक को रौंद दिया. जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना मंगलवार की रात की बतायी जाती है. मृतक की पहचान सिहुली पंचायत अंतर्गत नईकी गांव निवासी डॉ उदय यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार राहुल करीब दो साल से पैक्स प्रबंधक का कार्य कर रहे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि औरंगाबाद से किसी कार्य को लेकर वह मंगलवार की रात बाइक से रफीगंज जा रहे थे. माड़ीपुर गांव के पास जैसे ही पहुंचे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन उन्हें रौंदती हुई निकल गयी. सड़क पर घायल अवस्था में पड़े थे. सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी. कुछ लोगों के सहयोग से ही उन्हें इलाज के लिए सीएचसी रफीगंज ले जाया गया. हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. अस्पताल में काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति रही. अंतत: परिजन उन्हें लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया ले गये. हालांकि, रात में ही उनकी मौत हो गयी. ग्रामीणों की माने तो तीन साल पहले सोनाली से उनकी शादी हुई थी. 14 माह की एक बच्ची है. राहुल सामाजिक कार्यकर्ता भी थे और मां-बाप का इकलौता पुत्र थे. घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. यह भी जानकारी मिली है कि गया में ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें