9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran News : मनरेगा ने गांव की बदली तस्वीर लाखों हाथों को दिया रोजगार

मनरेगा के माध्यम से जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों को रोजगार उपलब्ध कराने, महिलाओं का सशक्तीकरण करने और बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाने के लिए कई प्रयासों को मूर्त रूप दिया है. सारण में 2024-25 के चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 274975 परिवारों को गांव में रोजगार से जोड़ा गया है.

छपरा. राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और प्रशासनिक सजगता से जिले का ग्रामीण परिवेश तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. मनरेगा योजना के माध्यम से जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों को रोजगार उपलब्ध कराने, महिलाओं का सशक्तीकरण करने और बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाने के लिए कई तरह के प्रयासों को मूर्त रूप दिया है. सारण में 2024-25 के चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 274975 परिवारों को गांव में रोजगार से जोड़ा गया है.

बात करें रोजगार सृजन की, तो लक्ष्य 583 6601 के विरुद्ध 475 0419 मानव दिवस का सृजन हुआ है. यह लक्ष्य के 80 फीसदी के आसपास है. इस प्रयास के लिए सारण को राज्य में शानदार स्थान प्राप्त हुआ है. जिलाधिकारी अमन समीर का निर्देश है कि मनरेगा के तहत अधिक-से-अधिक मानव दिवस सृजित किये जाएं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपने गांव में ही रोजगार मिल सके. उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मनरेगा योजनाओं का क्रियान्वयन और बेहतर तरीके से हो, ताकि ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित किया जा सके.

गांव के विकास में बहुआयामी योजनाओं का समावेश

मनरेगा के अंतर्गत न केवल रोजगार बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इनमें रोजगार के साथ-साथ आवास, पेयजल, महिला सशक्तिकरण, सिंचाई, सड़क निर्माण और पौधरोपण जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की समग्र प्रगति और लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना है. वैसे भी सरकार ने मनरेगा को ग्रामीण विकास का महत्वपूर्ण साधन बना दिया है. इससे गांवों में न केवल लोगों को रोजगार मिल रहा है बल्कि गांवों का ढांचा भी सशक्त हो रहा है. रोजगार के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता और सशक्तिकरण की दिशा में हुए प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र नयी ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें