10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट से बिजली मिस्त्री व फर्नीचर व्यवसायी की मौत

दोनों घटनाओं के विरोध में पीरो और हंसवाडीह में आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

आरा/पीरो.

नये वर्ष के पहले दिन ही अलग-अलग स्थानों पर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने के कारण एक बिजली मिस्त्री समेत दो लोगों की मौत हो गयी. पीरो नगर के सासाराम रोड में प्रियांशु मॉल के समीप बिजली पोल पर चढ़े राजेश कुमार नामक 42 वर्षीय बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. वहीं थाना क्षेत्र के हंसवाड़ीह गांव में काफी नीचे लटक रहे 11 हजार वोल्ट बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आकर राजाराम शर्मा नामक एक फर्नीचर व्यवसायी की मौत हो गयी. दोनों घटनाएं बुधवार की सुबह करीब 10 बजे के आसपास हुईं. लोगों ने दोनों लोगों की मौत के पीछे विद्युत कंपनी की लापरवाही को जिम्मेवार ठहराते हुए पीरो के लोहिया चौक पर आरा- सासाराम स्टेट हाइवे और हंसवाड़ीह में बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे को जाम कर दिया.

सड़क जाम कर रहे लोग मौत के लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कड़ी करवाई और मृतकों के परिजनों को समुचित मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम किये जाने के कारण पीरो में करीब तीन घंटे और हंसवाड़ीह गांव में करीब चार घंटे तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही और ट्रकों के अलावा दर्जनों छोटे बड़े यात्री वाहन भी जाम में फंसे रहे. सूचना मिलने के बाद पीरो में एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. वहीं हंसवाड़ीह में पीरो थानाध्यक्ष और पीरो के राजस्व अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर सड़क जाम समाप्त कराया. इस दौरान मृतकों के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार और पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की गयी. अधिकारियों ने दोनों मृतकों के परिजनों को अन्य सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. सड़क जाम समाप्त कराये जाने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.

शट डाउन था नगर फीडर और ग्रामीण फीडर में काम करने के कारण हुई बिजली मिस्त्री की मौत :

बुधवार को पीरो नगर क्षेत्र के सासाराम रोड में एक मॉल के समीप बिजली दुरुस्त करने के क्रम में बिजली मिस्त्री राजेश कुमार की मौत का कारण गलत फीडर का शट डाउन होना बताया जा रहा है. पीरो प्रखंड के अरइडीह निवासी कामेश्वर सिंह के 42 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार बिजली कंपनी में मानव बल के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान में तरारी में कार्यरत थे. फिलहाल वे पीरो के नया बस पड़ाव इलाके में बने अपने मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे. बुधवार की सुबह नगर के सासाराम रोड में प्रियांशु मॉल के समीप लाइन को ठीक करने के लिये गये थे. बताया जाता है कि काम करने से पहले राजेश ने नगर फीडर को शट डाउन कराया था, लेकिन प्रियांशु मॉल के समीप जिस विद्युत पोल पर काम करने के लिये गये थे, वह ग्रामीण फीडर से जुड़ा हुआ है. इसी गलती के कारण राजेश कुमार विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने राजेश की मौत के लिए स्थानीय विद्युत अधिकारियों और कर्मियों की लापरवाही को जिम्मेवार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है.

असमय ही उजड़ा आरती का सुहाग, दो मासूमों के सिर से उठा पिता का साया :

बुधवार की सुबह अरइडीह निवासी बिजली मिस्त्री राजेश कुमार की मौत की खबर से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. राजेश की मौत से असमय ही उनकी पत्नी आरती देवी का सुहाग उजड़ गया. वहीं, दो मासूम बच्चों रतन और विशु राज के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है. बुधवार की सुबह जैसे ही राजेश की मौत की खबर उनके घर पहुंची, परिवार के लोग बदहवास हो गये और चारों तरफ चीख पुकार मच गयी. पति की मौत की खबर से आरती देवी बदहवास हो गयी और रो रोकर बुरा हाल हो गया. परिवार के अन्य पुरुष और महिला सदस्य भागे भागे अस्पताल पहुंचे और वहां सभी का रो रोकर बुरा हाल था. रतन और विशु राज मृतक राजेश के पुत्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें