9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आराधना और बुजुर्गों के आशीष से लोगों ने की नववर्ष की शुरुआत

हजारों की संख्या में भक्तों ने मां के मंदिर में टेका मत्था

आरा

. नववर्ष के मौके पर बुधवार को आरा की अधिष्ठात्री मां आरण्य देवी के मंदिर में दर्शन को श्रद्धालु-भक्तों का जनसैलाब उमड़ा रहा. हजारों की संख्या में भक्तों ने देवी के दर्शन और पूजन कर नववर्ष की शुरुआत की. मां के मंदिर में दर्शन के लिए महिला-पुरुष भक्तों की लंबी कतार लगी रही.

आलम यह था कि महिला-पुरुष भक्तों की कतार मीरगंज गोला मोड़ तक पहुंच गयी. यह सिलसिला दोपहर तीन बजे तक चलता रहा. इसके बाद भी देवी दर्शन के लिए श्रद्वालु-भक्त रात्रि में दर्शन के लिए आते रहे. मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि नववर्ष को लेकर बुधवार की सुबह पांच बजे मां की प्रातः आरती हुई. इसके बाद से ही देवी दर्शन को जनसैलाब उमड़ा पड़ा. प्रतिकूल मौसम के बावजूद भक्तों एवं श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. लोगों ने अपने परिवार तथा बच्चों के साथ मां के मंदिर में मत्था टेका और अपने जीवन में खुशहाली व सुख-समृद्धि के लिए कामना की. इस मौके पर हजारों की संख्या में भक्तों ने मां के मंदिर में मत्था टेका और पूजा-अर्चना की. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महिला-पुरुष पुलिस कर्मी की तैनाती की गयी थी. मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सह भोजपुर-बक्सर के एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी समेत अन्य गण्यमान्य लोगों ने माता के दरबार में पूजा-अर्चना की. श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के लिए मुख्य संरक्षक भीम सिंह भवेश, सचिव अरविंद कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार जलान, सूर्यभान सिंह, संतोष कुमार सिंह, संजय सरावगी उर्फ लल्लू भाई, गजेंद्र सिंह, राजू मेहता, नवीन प्रकाश, अशोक कुमार सिंह, कन्हैया प्रसाद, रुपेश कुमार, अभिषेक कुमार मिश्र उर्फ गोलू बाबा, भीम पांडेय, नरेश कुमार, अमित कुमार उर्फ भोलू, आलोक अंजन, रिशु कुमार, प्रिंस कुमार, रविशंकर चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी, सदस्य और ट्रस्ट के स्टाफ काफी सक्रिय दिखे. श्रद्धालु-भक्तों के बीच हुआ प्रसाद का वितरणनववर्ष के मौके पर मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट की ओर से भक्तों के बीच नि:शुल्क प्रसाद का वितरण किया गया. ट्रस्ट द्वारा मां के भक्तों के बीच प्रसाद स्वरूप बुंदिया का वितरण किया गया. यह सिलसिला सुबह से देर शाम तक चलता रहा. प्रसाद वितरण कार्यक्रम को लेकर भक्त काफी खुश दिखें. प्रसाद वितरण कार्यक्रम में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य जुटे रहें. संध्या समय मां के मंदिर में लगा खीर का भोगनववर्ष के मौके पर संध्या समय मां के मंदिर में मेवा, दूध एवं चावल से निर्मित खीर का भोग लगाया गया. तत्पश्चात खीर का वितरण श्रद्धालुओं भक्तों के बीच किया गया. भोग का प्रसाद लेने के लिए भक्तों की लाइन लगी रही. काफी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें