9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

95 लीटर शराब के साथ छह तस्कर गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

छापेमारी अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को मिली सफलता

जमुई. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर नववर्ष को लेकर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों से 95 लीटर चुलाई और विदेशी शराब बरामद की है. इस दौरान छह तस्करों को गिरफ्तार करते हुए दो बाइक को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार तस्कर पंकज कुमार, सुखदेव मुर्मू, दिनेश सोरेन, सुनील महतो, बच्चू कुमार पासवान, रूपेश कुमार यादव और दिनेश कुमार चौधरी है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि नव वर्ष को लेकर अलग-अलग टीम गठित कर जिले भर में शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी अश्विनी कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान 95 लीटर चुलाई व विदेशी शराब बरामद कर छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और दो बाइक भी जब्त की गयी है. इसके अलावा जिले के विभिन्न जगहों पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

दो लीटर शराब के साथ किया गिरफ्तार

झाझा. पुलिस ने दो लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि महापुर गांव के समीप एक व्यक्ति शराब बेच रहा है. सुचना पर छापेमारी कर इसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उक्त गांव निवासी रंजीत माथुरी के रूप में हुई है. उसके पास से पुलिस ने दो लीटर महुआ शराब बरामद की है. गिरफ्तार रंजीत माथुरी को थाने लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें