11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: राउरकेला एयरपोर्ट को 4सी लाइसेंस देने की मांग पर बेमियादी धरना शुरू

Rourkela News: राउरकेला एयरपोर्ट एक्शन कमेटी ने 4सी लाइसेंस समेत अन्य मांगों को लेकर बेमियादी धरना शुरू किया है.

Rourkela News: राउरकेला एयरपोर्ट एक्शन कमेटी ने राउरकेला एयरपोर्ट को 4सी लाइसेंस प्रदान करने, आइएलएस की स्थापना, नाइट लैंडिंग की सुविधा समेत अन्य मांगों को लेकर एयरपोर्ट के समक्ष बुधवार से बेमियादी धरना शुरू किया है. इस धरना में मुक्तिकांत बिस्वाल समेत अन्य कुछ सदस्य भी शामिल हैं. इस धरना को पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय का भी साथ मिला है.

एएआइ ने मांगों पर विचार करने का दिया आश्वासन

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय भी धरनास्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्हाेंने इन मांगो का समर्थन करने के साथ पूर्वी भारत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रमुख को फोन किया, जिसमें लाउडस्पीकर मोड पर बातचीत हुई. इस बातचीत के दौरान एएआइ पूर्वी भारत के प्रमुख ने दिलीप राय को आश्वासन दिया कि एक्शन कमेटी की मांगों पर ध्यान दिया जायेगा और एक सप्ताह के भीतर दिलीप राय और एएआइ टीम के बीच बैठक निर्धारित की गयी है. इसके अलावा. एएआइ पूर्वी भारत के प्रमुख ने एयरबस श्रृंखला लैंडिंग (एयरबस 320/330/380) को समायोजित करने के लिए हवाई अड्डे को अपग्रेड करने की योजना का खुलासा किया. साथ ही बताया गया कि एएआइ भी उन्हें सौंपी गयी समिति की रिपोर्ट पर गंभीरता से विचार कर रहा है.

मांगें जल्द पूरी हों, इसके लिए हर संभव प्रयास करूंगा : दिलीप राय

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय ने कहा कि मैंने राउरकेला एयरपोर्ट एक्शन कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की, जो हमारे एयरपोर्ट के बहुत जरूरी उन्नयन के लिए शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राउरकेला के बेहतर भविष्य के लिए उनका दृढ़ संकल्प देखना प्रेरणादायक था. वहीं पूर्वी भारत एएआइ प्रमुख से बातचीत में भरोसा मिला है कि 4सी लाइसेंस प्राप्त एयरपोर्ट, आइएलएस और एनएलएस प्रतिष्ठानों और एएआइ को एयरपोर्ट का मालिकाना हस्तांतरण की मांगों पर सक्रिय रूप से विचार किया जा रहा है. मैं अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास करूंगा और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा कि ये मांगें जल्द से जल्द पूरी हों. अगले कदमों को अंतिम रूप देने के लिए एक सप्ताह के भीतर एएआइ टीम के साथ बैठक निर्धारित है. हम सब मिलकर इस सपने को साकार करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें