11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : पिकनिक मनाकर लौट रहा वाहन पलटा, दबने से दो युवकों की मौत

तांतनगर. देर रात साउंड सिस्टम लेकर अपने घर लौट रहे थे, दोनों युवक चाईबासा व सिंहपोखरिया के रहने वाले थे.

चाईबासा. साल 2024 के अंतिम दिन मंगलवार को तांतनगर प्रखंड के संगम में पिकनिक के बाद साउंड सिस्टम लेकर लौट रहा वाहन पलटने से दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान मुफस्सिल (चाईबासा) थाना क्षेत्र के हरिला गांव निवासी वीरसिंह आल्डा (20) और किड़ीगोट (सिंहपोखरिया) निवासी अमरनाथ सावैंया (18) के रूप में हुई. घटना मंगलवार देर रात की है.जानकारी के अनुसार, दोनों तांतनगर प्रखंड अंतर्गत संगम पर पिकनिक मनाने गये थे. वहां से रात को साउंड सिस्टम लेकर छोटा हाथी वाहन से घर लौट रहे थे. इसी क्रम सेरेंगबिल गांव के पास छोटा हाथी पलट गया. इससे दोनों गाड़ी के नीचे दब गये. दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर रात करीब 12 बजे पुलिस ने दोनों शवों को उठाकर सदर अस्पताल लाया. बुधवार को पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. साल के पहला दिन दोनों के घरों में मातम छा गया.

चाईबासा : खाना खाकर सोये युवक की हार्ट अटैक से मौत

चाईबासा रुंगटा प्लांट में काम कर रहे मजदूरी की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. मृतक रोशन कुमार (18) बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के धेबुआ गांव का रहनेवाला था. लोगों ने बताया कि मंगलवार रात को खाना खाने के बाद वह सोने चला गया. लोगों ने बताया कि मृतक प्लांट में ठेकेदार के अंडर में काम करता था. जब सुबह देर तक नहीं उठा, तो उसके साथियों ने उसे जागाये, पर वह नहीं उठा. इसके बाद उसे सदर अस्पताल लाये. जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि की. सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर साथियों को सौंप दिया. साथी उसे उसके पैतृक गांव ले गये.

सोनुआ में दो बाइकों की भिड़ंत से दो लोग गंभीर, रेफर

सोनुआ. सोनुआ-गुदड़ी मुख्य सड़क के पनसुआं डैम के समीप झुम्परा गांव के पास बुधवार शाम को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुआ में भर्ती कराया. जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद दोनों युवकों के स्थिति गम्भीर होने पर सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम करीब पांच बजे सोनुआ के युवक अभिषेक प्रधान (25) पिकनिक मनाने के लिए पनसुआं डैम जा रहा था. वहीं झुम्परा गांव के पास पनसुआं से सोनुआ आ रहा बासु अंगरिया (28) की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना में दोनों युवक के पैर, हाथ में गम्भीर चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें