11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : हाथियों ने आधा दर्जन घरों को तोड़ खाया अनाज

आनंदपुर : ग्रामीणों ने वन विभाग से नुकसान के लिए मुआवजा की गुहार लगायी

आनंदपुर.जंगली हाथियों ने लगातार दूसरे दिन गोयराबेड़ा के खड़ियाटोला व बुरुइचिंडा में आधा दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान हाथियों ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खड़िया टोला को भी निशाना बनाया और दरवाजा-खिड़की तोड़कर मध्याह्न भोजन का चावल खा लिया. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार आधी रात खड़िया टोला में हाथियों का जोड़ा पहुंचा. उप्रावि को निशाना बनाने के बाद हाथी विलयम सोरेंग, अजीत टेटे, संतोष सोरेंग, संदीप लुगुन के घर की दीवार और छत, जोसेफ लुगुन का पुआल बाड़ा, लॉरेंस बिलुंग व जोसेफ खाखा के केला पेड़ को क्षतिग्रस्त कर दिया.

पाकशाला में रखे एक क्विंटल चावल खा गये

खड़िया टोला से हाथी बुरुइचिंडा गांव गये. वहां रामसूरत पाइक की दीवार को क्षति पहुंचायी व फूलमनी पाइक के घर में रखा 50 किलो धान चट कर गये. उमवि खड़िया टोला के प्रधानाध्यापक सोमा टेटे ने बताया कि हाथी स्कूल और पाकशाला की दो खिड़की, तीन दरवाजा तोड़ दिये हैं. हाथी पाकशाला में रखे एक क्विंटल चावल खा गये. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी और हाथियों से हुए नुकसान के लिए मुआवजा की गुहार लगायी है. ग्रामीण बोले आक्रमक हो चुका हाथियों का जोड़ा घरों को निशाना बना रहा है. अनाज नहीं मिलने पर घर, दीवार व छत तोड़ने की कोशिश के रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें