नये साल का जश्न मनाने के लिए कहलगांव विक्रमशिला महाविहार में हजारों की भीड़ उमड़ी. वहीं सैकड़ों लोगों ने बटेश्वर स्थान और भद्रेश्वर स्थान पहुंचकर पूजा-अर्चना की. कहलगांव के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर भी लोगों का तांता लगा रहा. बुधवार को कोहरा के चादर से दिनभर ढका रहा, लेकिन सुबह से ही लोगों का कारवां विक्रमशिला, बटेश्वर, भद्रेश्वर और गंगा के बीच तीन पहाड़ी, गंगा के दियारा आदि पिकनिक स्पॉट की ओर चल पड़ा. मोटे आंकलन के मुताबिक 50 हजार से ज्यादा लोग विक्रमशिला पहुंचे तथा महत्व के अवशेषों को देखा. खुदाई स्थल स्थित मुख्य स्तूप और मनौती स्तूप परिसर में लोगों की भीड़ रही. इस दौरान लोग मैदानों में घंटों बैठ लजीज व्यंजनों का लुत्फ लिया. एएसआइ के संरक्षण सहायक गौतम कुणाल ने बताया कि गत वर्षों की तुलना में इस साल भी भीड़ रही. टिकट लेने वालों की लंबी कतार लगी रही. 10 हजार 500 प्रवेश टिकट की बिक्री से एएसआइ को 26 लाख से ज्यादा की आमदनी हुई.
शाहकुंड के पहाड़ी पर नववर्ष पर युवाओं ने जमकर उठाया आनंद
शाहकुंड गिरिवरनाथ पहाड़ी व वागेश्वरी स्थान के पहाड़ी नववर्ष पर पिकनिक स्पॉट बना रहा. युवाओं ने इस पिकनिक स्पॉट पर जम कर आनंद उठाया. बाबा गिरिवरनाथ पहाड़ी पर लोगों ने नववर्ष पर बाबा गिरिवरनाथ की पूजा अर्चना की. शाहकुंड का यह एतिहासिक पहाड़ी नववर्ष पर लोगों को आकर्षित करता है. युवा इस धार्मिक स्थान पर डीजे की धुन पर जमकर थिरके.
नववर्ष के जश्न में सराबोर हुए लोग
सुलतानगंज में धार्मिक आयोजन के साथ कई लोगों ने अपने नये साल की शुरुआत की. कई लोग पिकनिक स्पॉटों पर जा कर नये साल पर जम कर आनंद किया. गंगा स्नान कर कई भक्तो ने गंगा जल लेकर बाबाधाम रवाना हुए. अजगैवीनाथ मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ी थी. बिहार, झारखंड, बंगाल, नेपाल सहित अन्य राज्यों के शिव भक्तों ने गंगा स्नान किया. मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किया गया था. लोग अपने-अपने घर में उत्साह, उमंग व उल्लास के साथ नये वर्ष के प्रथम दिन भरपूर आनंद लिया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद थी. सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर कड़ी निगरानी की जा रही थी. नये साल को लेकर युवाओं में उत्साह था. युवा-युवतियां दोस्तों, परिजनों और रिश्तेदारों के साथ पिकनिक स्थल व वनभोज का आनंद लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है