10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news हवन यज्ञ के साथ प्रतिमा का विसर्जन

सुलतानगंज नया दुर्गा स्थान चौक बाजार में संत पथिक सेवा समिति की ओर से आयोजित संगीतमय सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन बुधवार को हवन के साथ हो गया

सुलतानगंज नया दुर्गा स्थान चौक बाजार में संत पथिक सेवा समिति की ओर से आयोजित संगीतमय सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन बुधवार को हवन के साथ हो गया. मुख्य यजमान सपत्नी राजेश चौधरी सहित कई लोग हवन यज्ञ में आहुति देकर जीवन को धन्य किया. कथा प्रशाल में स्थापित कृष्ण-राधा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. कथा के सफल संचालन में त्रिवेणी शर्मा, अरुण चौधरी, कपिलकांत, वासुदेव रामुका, विजय चौधरी, चरित्र ठाकुर, गौतम सिन्हा, निरंजन कुमार, शंकर दास, केदार साह सहित सभी सदस्य व कई गण्यमान्य लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभायी. लोगों ने वर्ष 2025 में नयी ऊर्जा के साथ श्रीमद्भागवत कथा में बताये बातों को आत्मसात कर अपने जीवन में उतारने की बात कही. मीडिया प्रभारी कपिल कांत ने बताया कि सात दिनों तक सुलतानगंज में धार्मिक आयोजन व कृष्ण की महिमा से वातावरण सात्विक हो गया है. समिति के अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा में काफी कुछ सीखने को मिला.

श्याम बाबा की ज्योत लेने उमड़ा सैलाब

नवगछिया बाल भारती स्कूल पोस्ट ऑफिस रोड में चल रहे तीन दिवसीय श्याम महोत्सव के दूसरे दिन सुबह से ही श्याम बाबा की ज्योत लेने के लिए भक्तजनों की लंबी लाइन लगी थी. श्याम भक्त मंडल की ओर से यह 35वां श्याम महोत्सव मनाया जा रहा है. बिहार टेंट नवगछिया इम्तियाज व बंगाल के कारीगरों ने भव्य पंडाल में बाबा का भव्य दरबार फूलों से सजाया. नये साल पर( सूरजगढ़ )से आये संजय सेन व (कोलकाता ) से आये धरणीधर दाधीच ने श्याम के भजनों पर भक्तों को खूब रिझाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रवि प्रकाश सरार्फ, वरुण केजरीवाल, राकेश भरतिया, गोविंद केडिया, रूपेश रुंगटा, उसंदीप चिरानिया, अशोक केडिया, पंकज सरार्फ, अनिल केजरीवाल, शंभू रुंगटा, शिव डोकानियां, संतोष यादुका, राकेश चिरानियां, निहाल केजरीवाल, मानष चिरानियां, कानू चिरानियां, सोयम चिरानियां, अंकित केडिया, पूजा रूंगटा, स्वेता बुबना, बीणा सरार्फ, बबीता केडिया, प्रीति चिरानियां, सरिता यादुका, ज्योति चिरानियां, नितू चिरानियां लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें