कल्याणी. नदिया जिले की कृष्णानगर जिला अदालत के एक वकील पर चार से पांच राउंड फायरिंग की गयी. ऐसी घटना कृष्णानगर कोतवाली थाना अंतर्गत भंडारखोला पंचायत के पानी नाला इलाके में घटी. पीड़ित वकील का नाम सुमन घोष है. सूत्रों के अनुसार, सुमन घोष अपनी जमीन पर घेराबंदी का मुआयना कर रहे थे. आरोप है कि उनकी जमीन से मिट्टी की अवैध कटाई हो रही थी. वकील सुमन घोष ने कहा कि भू-माफियाओं ने कई जगहों पर जबरन कब्जा कर लिया और मिट्टी काट दी. बाद में उस जमीन को बेच भी दिया. सूचना पाकर वह अपनी जमीन को घेरने गये थे. बताया जाता है कि इसी दौरान उनका विजय घोष से विवाद हो गया. बाद में विजय बम और हथियार के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और वकील पर चार-पांच राउंड फायरिंग की. घटना के बाद सुमन घोष की शिकायत पर कृष्णानगर कोतवाली थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बाकी अन्य फरार हैं. कृष्णानगर कोतवाली थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है