विभाग के नववर्ष की डायरी,कैलेंडर और टेबल कैलेंडर का मंत्री ने किया विमाेचन संवाददाता,पटना पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि पर्यटन विभाग ने मेरा प्रखंड,मेरा गौरव प्रतियोगिता के माध्यम से नये पर्यटन स्थलों के विकास की एक नयी पहल की है.इस प्रतियोगिता के तहत एक हजार इंट्री आयी है.योजना के तहत राज्य के हर प्रखंड में एक पर्यटन स्थल को विकसित किया जाना है.बुधवार को श्री मिश्र, पर्यटन निदेशालय के सभागार में पर्यटन विभाग के नववर्ष की डायरी,कैलेंडर व टेबल कैलेंडर का विमोचन करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे.उन्होंने कहा कि राज्य में कई ऐसे स्थल हैं, जो बाकी पर्यटन स्थलों की तरह प्रकाश में नहीं आ पाये हैं. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ऐसे पर्यटन स्थलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्रकाश में लाना है.पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य में रिलिजियस से लेकर इको टूरिज्म के क्षेत्र में विकास की पूरी संभावनाएं हैं, हम अपने पर्यटन स्थलों के इर्द- गिर्द आधारभूत संरचनाओं को बेहतर करने का सतत प्रयास कर रहे हैं.राज्य में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं, पर्यटन विभाग इस कोशिश में लगा हुआ उनको बेहतर पर्यटकीय सुविधा उपलब्ध हो सके. मौके पर विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, बीएसटीडीसी के एमडी नंद किशोर और निदेशक विनय कुमार राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है