संवाददाता, पटना: जेपी गंगापथ पर बुधवार को नये साल के पहले दिन भीषण जाम लग गया. दोपहर बाद वाहनों का दबाव इतना बढ़ गया कि देखते-ही-देखते गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. दीघा से गांधी मैदान तक घंटों वाहन फंसे रहे. यही नहीं, दीघा से एम्स की ओर भी लोग जाम में फंसे दिखे. जाम का यह सिलसिला देर रात तक रहा. जाम छुड़ाने में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गये. तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि पार्किंग में वाहन फुल हो गया, जिसके बाद लोग सड़कों पर ही गाड़ियां लगा कर घूमने चले गये. इसी कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.
गांधी मैदान से आने-जाने में लग गये तीन घंटे
लोगों ने बताया कि गांधी मैदान से जेपी गंगापथ होते हुए अटल पथ जाना था. गांधी मैदान से गंगापथ पर चढ़ने के बाद थोड़ी देर बढ़ते ही जाम में फंस गये. आने-जाने में लगभग तीन घंटे तक लोग फंस गये. इस दौरान कई लोग आपस में भीड़ गये. इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करते हुए लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.एचएचडी मशीन और सीसीटीवी कैमरा से 1720 वाहनों पर 20.76 लाख रुपये का जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर को एचएचडी मशीन व सीसीटीवी कैमरे से 1720 वाहनों पर 20 लाख 76 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, 102 वाहनों को ट्रैफिक उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर एक लाख 9 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. इसके अलावा गांधी मैदान थाना क्षेत्र में 10 लोग, दानापुर में पांच लोग और कोतवाली थाना क्षेत्र में 17 लोगों को शराब के नशे में पकड़ा गया, जिन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है