10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारी देश चला रहे, इसलिए मैं उनकी सेवा के लिए आया, शपथ लेते ही बोले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

Bihar: आरिफ मोहम्मद खान ने राज्यपाल के पग की शपथ लेने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास है. बिहार के लोगों में जबरदस्त क्षमता है.

आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के राज्यपाल के रूप में गुरुवार को शपथ ली. राजभवन के राजेंद्र मंडप हॉल में आयोजित एक सादे समारोह में पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन ने आरिफ मोहम्मद खान को शपथ दिलाई. नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी उपस्थित रहे. आरिफ मोहम्मद खान इससे पहले केरल के राज्यपाल थे और अब वह बिहार के नए राज्यपाल बन गए हैं. पद और गोपनीयता की शपथ लेने के साथ ही आरिफ मोहम्मद खान बिहार के 42वें गवर्नर बन गए हैं.

राज्यपाल के पद का शपथ लेते आरिफ मोहम्मद खान
राज्यपाल के पद का शपथ लेते आरिफ मोहम्मद खान

बिहार के लोग पूरा देश चला रहे हैं: राज्यपाल 

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शपथ लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास है. बिहार के लोगों में जबरदस्त क्षमता है. गौर करें तो बिहार के लोग पूरा देश चला रहे हैं. बिहार के लोगों में जो क्षमता है उससे बिहार बहुत आगे जाएगा. इस दौरान उन्होंने बिहारवासियों और देशवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि मैं बिहार की सेवा के लिए यहां आया हूं. बिहार के लोगों की सेवा और कल्याण के लिए निरंतर काम करूंगा.

लालू यादव से मेरी पुरानी पहचान

राजद के अध्यक्ष लालू यादव से मिलने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों से पुरानी पहचान है, उनसे मिलने गया था. उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर चीज में राजनीति नहीं देखनी चाहिए. इससे पहले आरिफ मोहम्मद खान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनकी मां स्व. परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि की पर मुख्यमंत्री के पैतृक गांव कल्याण बिगहा, हरनौत पहुंचे थे. आरिफ मोहम्मद खान  मुख्यमंत्री की माता की पुण्यतिथि के अवसर पर कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका पहुंचे और परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी. 

इसे भी पढ़ें: यूं ही नहीं केरल से बिहार लाए गए आरिफ मोहम्मद खान, ट्रांसफर के पीछे हैं सीक्रेट प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें