12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी को मिलेगी तीन नयी परियोजना की सौगात

प्रधानमंत्री शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नयी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर में एक शैक्षणिक ब्लॉक और द्वारका के पश्चिमी परिसर में एक शैक्षणिक ब्लॉक शामिल है. नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज के भवन का भी शिलान्यास करेंगे.

DU: नये साल में दिल्ली के लोगों को प्रधानमंत्री शुक्रवार को सौगात देंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नयी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर में एक शैक्षणिक ब्लॉक और द्वारका में पश्चिमी परिसर में एक शैक्षणिक ब्लॉक शामिल है. नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज के भवन का भी शिलान्यास करेंगे, जिसमें शिक्षा के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा कि परियोजना स्थलों पर शिलान्यास समारोह के सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी की जाएगी जिसमें सैंकड़ों स्थानीय लोग शामिल होंगे. 

सूरजमल विहार में 15.25 एकड़ के पूर्वी परिसर में 373 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से अकादमिक ब्लॉक का निर्माण होगा. इस परिसर में एलएलबी, एलएलएम और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी प्रोग्राम के साथ अन्य बहु विषयक प्रोग्राम भी संचालित होंगे. इस प्रोजेक्ट के 59618 वर्ग मीटर निर्मित क्षेत्र में 60 क्लासरूम, 10 ट्यूटोरियल रूम, 6 मूट कोर्ट, 4 कंप्यूटर लैब, 2 कैफेटेरिया और 2 कॉमन रूम सहित अनेकों अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.


वीर सावरकर के नाम पर बनेगा कॉलेज

वहीं द्वारका सेक्टर 22 में बनने वाले पश्चिमी परिसर के पहले चरण में 107 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से नए अकादमिक भवन का निर्माण होगा. इस प्रोजेक्ट के 19434.28 वर्ग मीटर निर्मित क्षेत्र में 42 क्लास रूम, 2 मूट कोर्ट, डिजिटल लाइब्रेरी, कांफ्रेंस रूम, फैकल्टी रूम, कैफेटेरिया, लड़कों एवं लड़कियों के कॉमन रूम और सेमिनार हाल सहित अनेकों अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. पश्चिमी परिसर से मात्र 5 मिनट की दूरी पर रोशनपुरा में वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज का निर्माण किया जाएगा.

लगभग 140 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 18816.56 वर्ग मीटर निर्मित क्षेत्र वाले इस प्रोजेक्ट में अकादमिक गतिविधियों के लिए 24 क्लास रूम, 8 ट्यूटोरियल रूम, एक कैंटीन और 40 फैकल्टी रूम सहित डिपार्टमेंट लाइब्रेरी और कांफ्रेंस रूम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें