11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिमिनल-360 एप पर पुलिस को एक क्लिक पर मिलेगी अपराधी की कुंडली

जमशेदपुर पुलिस ने क्रिमिनल - 360 APP बनाया गया है. इसे जल्द शुरू करने की तैयारी चल रही है. इसमें अपराधियों की सारी आपराधिक जानकारी उपलब्ध होगी. पुलिस पदाधिकारियों को जानकारी के लिए न तो कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही फाइल पलटने की जरूरत पड़ेगी.

Jamshedpur Police News जमशेदपुर पुलिस ने क्रिमिनल – 360 APP बनाया गया है. इसे जल्द शुरू करने की तैयारी चल रही है. इसमें अपराधियों की सारी आपराधिक जानकारी उपलब्ध होगी. पुलिस पदाधिकारियों को जानकारी के लिए न तो कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही फाइल पलटने की जरूरत पड़ेगी. इसे लेकर जिले के लगभग सभी थाना प्रभारी, रिकॉर्ड शाखा, विदेशी शाखा और अन्य शाखा को शामिल कर डाटा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. Criminal-360 APP का शुभारंभ होने के बाद अपराधियों के पकड़े जाने के बाद उनका आपराधिक रिकार्ड पता करने में पुलिस को माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी. SSP किशोर कौशल ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद उससे संबंधित कई प्रकार की जानकारी लेना पड़ता था. पूरा रिकार्ड पता नहीं चल पाता था. उधर, कोर्ट की कार्यवाही के बारे में पुलिस को पता लगाने में परेशानी होती थी. इसके अलावे अपराधियों का केस हिस्ट्री समेत कई जानकारी प्राप्त करना आसान हो जायेगा.

अपराधी और उसके रिश्तेदारों का Deta भी होगा अपलोड : एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि क्रिमिनल-360 एप में अपराधियों के पूरा विवरण अपलोड किया जायेगा. जिसमें उसका नाम , पता, आधार नंबर, फोन नंबर, बैंक डिटेल, व्यवसायिक जानकारी,पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, यूपीआइ , चल- अचल संपत्ति की पूरी विस्तृत जानकारी अपलोड रहेगी. इसके अलावे अपराधियों का पूर्व और वर्तमान का फोटो भी अपलोड किया जायेगा. एप अपराधी के जितने भी पास के रिश्तेदार है उनके नाम, पता , आधार , फोन नंबर समेत पूरी जानकारी तस्वीर के साथ अपलोड किया जायेगा. अगर उनका भी कोई आपराधिक इतिहास है तो उनके बारे में भी विस्तृत जानकारी अपलोड रहेगी. रिश्तेदारों के बैंक खाता, संपत्ति और कारोबार के बारे में भी फोटो के साथ जानकारी अपलोड किया जायेगा. ताकि अपराधियों की खोजबीन के दौरान उन्हें ट्रेस करने में पुलिस को आसानी हो.

Crime
क्रिमिनल-360 एप पर पुलिस को एक क्लिक पर मिलेगी अपराधी की कुंडली 3

सह अभियुक्त में रहेंगे केस पार्टनर :

क्रिमिनल- 360 एप में अपराधियों के केस पार्टनर को अभियुक्त के रूप में रखा जायेगा. इसमें केस पार्टनर के बारे में पूरी जानकारी अपलोड रहेगी. केस पार्टनर ने किस-किस घटना में उसका साथ दिया है, उसके बारे में जानकारी अपलोड रहेगी. इसके अलावे एप में अपराधियों के बेलर, बेल कराने का आधार, बेलर का फोटो और उससे संबंधित अन्य सभी प्रकार की जानकारी उसमें अपलोड की जायेगी. इसमें किन किन केस में कार्रवाई की गयी है. किस केस में कार्रवाई होगी, कौन सा केस पेंडिंग है और सीसीए की क्या स्थिति है उसके बारे में जानकारी रहेगी.

Social media प्रोफाइल पर रहेगी नजर :

एप के माध्यम से अपराधियों के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी नजर रखी जायेगी. अपराधियों के सोशल मीडिया के यूआरएल आइडी को भी अपलोड किया जायेगा. ऐसे में अगर सोशल मीडिया पर अपराधियों की कुछ गतिविधि होती है तो उसके बारे में भी जानकारी मिलेगी. कई बार अपराधी अपने सोशल मीडिया के प्राेफाइल में हथियार के साथ स्टेटस में लगाते है. धमकी वाला कंटेंट पोस्ट करते है. जिस पर नजर रखना आसान हो जायेगा.

ये होंगे फायदे :

  • पुलिस को अपराधियों का पूरा रिकॉर्ड एक क्लिक में मिल जायेगा.
  • जेल से निकलने वाले अपराधियों की सूची अपडेट रहेगी.
  • पुलिस द्वारा की जाने वाली ऑनलाइन विवेचना की केस डायरी,चार्जशीट और एफआइआर एक क्लिक पर देखी जा सकेगी
  • कोर्ट के निर्णय, रिमांड समेत अन्य जानकारी लेने के लिए कोर्ट नहीं जाना पड़ेगा.
  • कौन अपराधी जेल से छूटे और कौन छूटने वाले हैं, इसकी जानकारी मिल सकेगी.
  • कोट :
Kishor Kaushal
क्रिमिनल-360 एप पर पुलिस को एक क्लिक पर मिलेगी अपराधी की कुंडली 4

जमशेदपुर पुलिस ने क्रिमिनल-360 एप बनाया है. जो कि अपराधियों के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी आसानी से पुलिस पदाधिकारी को देगी.एप 360 डिग्री की तरह काम करेगी. एप में अपराधियों के सहयोगी, रिश्तेदार समेत कई प्रकार की जानकारी विस्तृत रूप से रहेगी. इससे पुलिस को अनुसंधान करने और क्राइम कंट्रोल करने में काफी मदद मिलेगी. इसे जल्द शुरू कर दिया जायेगा.

किशोर कौशल, एसएसपी , पूर्वी सिंहभूम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें