11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC द्वारा चयनित हेडमास्टर अभ्यर्थियों को मिलेंगे तीन जिलों के विकल्प, जानें कैसे होगा चयन

BPSC Head Master: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा चयनित प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा विभाग ने नया दिशा-निर्देश जारी किया है.

BPSC Head Master: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा चयनित प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा विभाग ने नया दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके तहत, इन अभ्यर्थियों को अपनी नियुक्ति के लिए तीन जिलों का विकल्प देना होगा. यह प्रक्रिया ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से 10 जनवरी से 20 जनवरी तक पूरी करनी होगी. अभ्यर्थियों को अपनी प्राथमिकता के अनुसार तीन जिलों के नाम घटते क्रम में भरने होंगे.

जिला आवंटन के लिए तीन जिलों का विकल्प भरना अनिवार्य

प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थी अपने लॉगिन आईडी के जरिये पोर्टल पर इन तीन जिलों का चयन करेंगे. जिले का आवंटन अभ्यर्थियों की मेधा और उनके द्वारा चुने गए जिलों के आधार पर किया जाएगा. यदि किसी अभ्यर्थी के चुने हुए जिलों में से कोई भी विकल्प उपलब्ध नहीं होता है, तो प्रशासनिक दृष्टिकोण से उन्हें निकटतम जिला आवंटित किया जाएगा, जहां रिक्त पद होंगे.

मेधा और विकल्प के आधार पर जिला आवंटन की प्रक्रिया

इस प्रणाली से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों को उनके चयनित जिलों के आधार पर नियुक्ति मिल सके, और यदि आवश्यक हो तो वे नजदीकी जिले में भी कार्य कर सकेंगे. इससे प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता आएगी, और सरकार की शिक्षण व्यवस्था में सुधार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

ये भी पढ़े: जनाजे में जा रही ऑटो को मिनी ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, पांच घायल

नजदीकी जिला में रिक्त पद आवंटन की संभावना

यह महत्वपूर्ण निर्णय बिहार के शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाने की दिशा में अहम कदम है, जिससे बीपीएससी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को एक व्यवस्थित और प्रभावी नियुक्ति प्रक्रिया का हिस्सा बनाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 9 से 13 दिसंबर तक सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें