तस्लीम उद्दीन मेमोरियल चैलेंज अंतर राज्य फुटबॉल टूर्नामेंट चार जनवरी से अररिया में – तस्लीम उद्दीन के जयंती पर होगा इस टूर्नामेंट का आयोजन – बिहार-बंगाल- उड़ीसा-झारखंड व नेपाल की टीम होगी शामिल प्रतिनिधि, अररिया सीमांचल गांधी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व तस्लीम उद्दीन की जयंती चार जनवरी से उनकी स्मृति में अंतर राज्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. जो चार जनवरी से शुरू होकर 18 जनवरी तक चलेगा. नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया के द्वारा इस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. टूर्नामेंट के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व आपदा मंत्री सह जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम व जिला पदाधिकारी अररिया शामिल होंगे. मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के सचिव इश्तियाक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में बिहार, बंगाल, उड़ीसा, झारखंड व पड़ोसी देश नेपाल की टीम शामिल होगी. जिसकी तैयारी को लेकर मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के सदस्यों ने गुरुवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में बैठक की. जिसमें क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण, सचिव इश्तियाक आलम, जकी अख्तर अंसारी, तंजील अहमद झुन्नू, ज़कीउल होदा, सादिक अहमद चिंपू ,शादाब शमीम ,सदर आलम के अलावा क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है