11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगा क्विज का आयोजन

स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगा क्विज का आयोजन

लखीसराय. आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर डीएम मिथलेश मिश्र की पहल पर खेल भवन में ‘भारत गौरव क्विज’ प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होगा. जिसमें जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के अलावा कॉलेज विद्यार्थी, डायट लखीसराय के प्रशिक्षु एवं प्रतियोगी छात्र व आम नागरिक दो-दो के ग्रुप में भाग लेंगे. इस कार्य सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर बड़हिया के विद्यालय अध्यापक पीयूष कुमार झा को नोडल शिक्षक नामित किया है. नोडल शिक्षक श्री झा ने बताया कि क्विज का आयोजन स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर खेल भवन में दो पालियों में किया जायेगा. प्रथम पाली 11 से 12 बजकर 30 मिनट तक होगी. जिसमें ग्रुप ‘ए’ में कक्षा चार एवं पांच तथा ग्रुप ‘बी’ में कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. दूसरी पाली एक बजे अपराह्न से ढाई बजे तक होगी. जिसमें ग्रुप ‘सी’ कक्षा नौ और दस, ग्रुप ‘डी’ कक्षा 11-12 तथा ग्रुप ‘ई’ स्नातक से ऊपर के प्रतियोगी छात्र व आम नागरिक भी शामिल होंगे. क्विज में शामिल होने के लिए नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा के वाट्सएप नंबर 6200024787 पर विहित प्रपत्र में जानकारी भेज कर पंजीयन 10 जनवरी तक कराया जा सकता है. क्विज में अव्वल चयनित समूह को जिला प्रशासन द्वारा स्वामी विवेकानंद शिला स्मारक कन्याकुमारी का परिभ्रमण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें