11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के बल मुखिया प्रतिनिधि के अपहरण की कोशिश

आरोपी असलम ने कासिम के जेब से पचीस हजार रुपये भी छीन लिया

हथियार के बल मुखिया प्रतिनिधि के अपहरण की कोशिश – मामला महलगांव थाना क्षेत्र के कुर्सेल पंचायत का – महिला मुखिया व उनके पति को डराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण जोकीहाट जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना क्षेत्र के कुर्सेल पंचायत के मुखिया अफसाना खातून के पति सह प्रतिनिधि मो कासिम ने गुरुवार को महलगांव थाना में आवेदन देकर हथियार के बल पर अपहरण करने का आरोप लगाया है. महलगांव थाना में दिये आवेदन के अनुसार कासिम अपने पंचायत के करहरा गांव में गुरुवार की सुबह पंचायत करने गये थे. पंचायत के बाद जब लौटकर आने लगे तो आरोपियों में रहनवाज, असलम आदि सभी ग्राम करहरा, पंचायत व थाना महलगांव ने रास्ते में पिस्तौल का भय दिखाकर चारपहिया वाहन संख्या बीआर 11 बीडी 5352 पर बैठाकर जान मारने की नीयत से ले जाने लगा. मुखिया प्रतिनिधि कासिम द्वारा हो हल्ला मचाने पर गांव के कुछ लोगों ने आरोपियों से मुखिया प्रतिनिधि कासिम को बचाया. आरोपी असलम ने कासिम के जेब से पचीस हजार रुपये भी छीन लिया. मुखिया अफसाना खातून व उनके पति सहमे हैं कि रहनवाज व उनके समर्थकों द्वारा भविष्य में उन्हें जानमाल का नुकसान पहुंचाया जा सकता है. कासिम ने रहनवाज को अपराधी प्रवृति का व्यक्ति बताया है. उन्होंने बताया कि रहनवाज पूर्व में भी किसी बात को लेकर मुखिया के घर पर पहुंच कर धमकाने की कोशिश की थी. मुखिया अफसाना खातून ने बताया कि महिला मुखिया को धमकाया जाना अन्याय है. महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि कासिम द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें