11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक

मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक

दिया दिशा निर्देश, तैयारियों का लिया जायजा सत्तरकटैया . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर चहलकदमी तेज हो गयी है. गुरुवार को डीएम वैभव चौधरी की अध्यक्षता में 520 आसन वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय मेनहा में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की. जिसमें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी व समय रहते पूरा करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने आवासीय विद्यालय निरीक्षण किया व पदाधिकारियों व कर्मियों को दिशा निर्देश दिया. मालूम हो की तीसरे चरण के प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सहरसा आगमन की संभावना जताई जा रही है. जिसको लेकर जिले के तीन प्रखंड के एक एक पंचायत का चयन किया गया है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सत्तरकटैया प्रखंड के सत्तर पंचायत को लिस्टेड किया गया है. इस पंचायत के मेनहा गांव में 520 आसन वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो गया है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा होने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही मेनहा गांव के वार्ड 15 व 17 में महादलित टोला स्थित है. इस महादलित टोला में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है. सीएम के आगमन को लेकर दोनों वार्ड के महादलित टोला का डोर टू डोर सर्वे कराया गया है. जहां कमी नजर आयी युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है. वार्ड 15 में छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है. वार्ड 17 महादलित टोला में सड़क का पीसीसी ढलाई किया गया है. मेनहा चौक से खादीपुर चौक तक सड़क की मरम्मत पर काम चल रहा है. बिजली, जल नल, मनरेगा, इंदिरा आवास, शौचालय, बाल विकास, स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा. दोनों महादलित टोला में गुरुवार को कंबल वितरण किया गया. उप स्वास्थ्य केंद्र मेनहा को सुविधाओं से लेस किया जा रहा है. बैठक में अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी, डीडीसी संजय कुमार निराला, एसडीएम प्रदीप कुमार झा, भूमि सुधार उप समाहर्ता सौरव कुमार, उपनिदेशक सूचना जनसंपर्क आलोक कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा, सिविल सर्जन कात्यायनी मिश्रा, डीपीओ आईसीडीएस पुष्पा कुमारी, डीपीएम जीविका अमित कुमार, बीडीओ रोहित कुमार साह, सीओ शिखा सिंह, सीडीपीओ अवंतिका मिश्रा, वन स्टॉप से नमिता कुमारी, एलएस सोनी सोनम, सेविका रेणु कुमारी व राजकुमारी देवी सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें