10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमों को ताक पर रखकर रेलवे की जमीन से हो रही मिट्टी कटाई

नियमों को ताक पर रखकर रेलवे की जमीन से हो रही मिट्टी कटाई

– स्थानीय लोगों में बढ़ रहा है आक्रोश डंडखोरा. प्रखंड मुख्यालय के समीप कटिहार-बारसोई रेलखंड के डंडखोरा रेलवे स्टेशन पर इन दोनों तेजी से कई तरह के निर्माण कार्य किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन के साथ-साथ प्लेटफार्म का भी निर्माण कराया जा रहा है तथा उसका ऊंचीकरण के लिए धड़ल्ले से मिट्टी की कटाई की जा रही है. स्थानीय लोगों की माने तो प्लेटफार्म के समीप रेलवे की खाली जमीन से नियमों को ताक पर रखकर मिट्टी की कटाई की जा रही है. अवैध तरीके से मिट्टी की कटाई से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने कहा कि जिस तरह से रात में जेसीबी से मिट्टी की कटाई की जा रही है. उससे न केवल आने वाले समय में पर्यावरण संकट उत्पन्न हो सकता है. बल्कि सरकार की ओर से बनाये गये नियमों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है. मिट्टी कटाई से पर्यावरण को हो सकता है नुकसान स्थानीय निवासी ललन कुमार मंडल ने कहा कि मिट्टी की कटाई पर पूरी तरह रोक सरकार की ओर से लगाया गया है. रेलवे के निर्माण कार्य में धड़ल्ले से मिट्टी की कटाई हो रही है. रेलवे स्टेशन के समीप ही प्रखंड मुख्यालय में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी रहते है. मिट्टी की धड़ल्ले से कटाई हो रही है. समाज सेवी हरिमोहन सिंह ने कहा कि मिट्टी की कटाई से आने वाले समय में कई तरह का संकट उत्पन्न हो सकता है. राज्य सरकार ने मिट्टी की अवैध कटाई पर रोक लगायी है. उसके बावजूद धड़ल्ले से मिट्टी कटाई न केवल स्थानीय व्यवस्था को मुंह चिढ़ाती है. बल्कि राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रही है. पूर्व उप मुखिया राजकुमार मंडल ने कहा कि कटिहार शहर से फोरलेन सड़क पूर्णिया तक गयी है. सड़क का अधिकांश हिस्सों मिट्टी ही दिया गया है. लेकिन आसपास कहीं से भी मिट्टी कटाई नहीं हुई. रेलवे के निर्माण कार्य में धड़ल्ले से मिट्टी की कटाई हो रही है. उन्होंने जिला पदाधिकारी से जल्द से जल्द मिट्टी कटाई पर रोक लगाने की मांग की है. कहते है खनन पदाधिकारी प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी कमर्शियल उद्देश्य से मिट्टी की कटाई नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि मिट्टी कटाई के लिए सबसे पहले खनन एवं भूतत्व विभाग से अनुमति लेनी होती है. उसके बाद ही मिट्टी कटाई की जा सकती है. अगर रेलवे के निर्माण कार्य में मिट्टी कटाई हो रही है तो यह पूरी तरह नियम के विरुद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें