11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकडीह के किसान एजाज ने किया कमाल, की स्ट्रॉबेरी की पहली खेती

जिले में कृषि क्षेत्र में एक नयी क्रांति देखने को मिल रही है, जब पाकडीह के किसान एजाज अंसारी ने उद्यान विकास योजना के तहत स्ट्रॉबेरी की सफल खेती की.

जामताड़ा. जिले में कृषि क्षेत्र में एक नयी क्रांति देखने को मिल रही है, जब पाकडीह के किसान एजाज अंसारी ने उद्यान विकास योजना के तहत स्ट्रॉबेरी की सफल खेती की. यह जिले में स्ट्रॉबेरी की पहली फसल है, जो इस योजना के माध्यम से उगाई गयी है. एजाज की यह सफलता न केवल उनके लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित हुई है, बल्कि इसने पूरे जिले के किसानों को नयी कृषि तकनीकों को अपनाने और उनकी खेती में विविधता लाने के लिए प्रेरित किया है. उद्यान विकास योजना ने किसानों को नयी दिशा दी है, जिससे वे अपने पारंपरिक फसलों के अलावा अन्य उच्च-लाभकारी फसलों की खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं. पाकडीह के किसान एजाज अंसारी ने इसे अपनी किस्मत बदलने का एक सुनहरा अवसर माना और स्ट्रॉबेरी की खेती की ओर कदम बढ़ाया. उन्होंने इस नयी खेती में पहले कुछ कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन अपनी मेहनत और सूझबूझ से पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने बताया कि उद्यान विकास योजना के तहत किसानों को जोड़ा जा रहा है. इसी के तहत पाकडीह के एजाज ने स्ट्रॉबेरी की खेती की है. इन्हें काफी प्रोत्साहित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें