11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के यशवर्धन व गर्ल्स सिंगल में खगड़िया की जसिका चैंपियन बनी

मुजफ्फरपुर के यशवर्धन व गर्ल्स सिंगल में खगड़िया की जसिका चैंपियन बनी

– दर्शकों ने खेल का उठाया आनंद प्रतिनिधि, बरारी नगर पंचायत बरारी स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी स्टेडियम गुरुबाजार में तीन दिवसीय राम जानकी बैडमिंटन चैंपियनशिप का भव्य खेल किया गया. चैंपियनशिप विजेता ट्रॉफी मुख्य अतिथि एनटी सिंह, संतोष जयसवाल, राजीव अग्रवाल, जितेन्द्र, रवि ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को कप एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. आयोजन समिति ने बताया कि फाइनल मुकाबला में मेंस सिंगल में मुजफ्फरपुर के यशवर्धन ने गगन को पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. मेंस डबल के खेल में यशवर्धन पार्टनर ने माजिद पार्टर दरभगा को हराकर ट्रॉफी जीता. अंडर 19 सिंगल में मुजफ्फरपुर के गगन विजयी हुए. अंडर 19 डबल के कबीर पार्टनर ने जीता कप. अंडर 16 सिंगल के विजेता आशिफ (दरभंगा) बने अंडर डबल के खेल में दरभंगा के आशिफ पार्टनर ने जीत दर्ज की. अंडर 13 सिंगल के खेल में रोनित (पूर्णिया) एवं अंडर 10 सिंगल में मेधान्श (कटिहार) विजेता बने. जबल मुजफ्फरपुर के आदित्य को हार का सामना करना पड़ा. गर्ल्स सिंगल के फाइनल मैच में खगड़िया की जसिका ने बांका की पल्लवी को हराया. मिक्स डबल के मैच में राज व जसिका की जोड़ी ने वंश व पल्लवी की जोड़ी को पराजित कर कप जीता. अंडर 9 सिंगल में बरारी के राज ने बांका के मानव को हराया. राम जानकी बेडमिंटन चैम्पियनशिप के सफल आयोजन में राज चौरसिया, अनिकेत, वंश, विशाल, राहुल, मयंक, पार्थ, अमृत, केशव, आयुष, अनमोल आदि ने अपना अहम योगदान दिया. उदघोषक बजरंग अग्रवाल ने भूमिका निभायी. मौके पर कृष्णा अग्रवाल, श्याम केडीया, अंकित अग्रवाल, मोहन सिंह, लोकेश कुमार, अमित गांधी, बलराम सिंह, राजेश चौधरी, प्रशांत गांधी, रोहित अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें