11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य पार्षद ने शहीद स्मारक स्थल का फीता काट कर किया उद्घाटन

मुख्य पार्षद ने शहीद स्मारक स्थल का फीता काट कर किया उद्घाटन

प्रतिनिधि, कुरसेला नया चौक कुरसेला चौक स्थित वीर शहीदों के सम्मान में 15वीं वित्त योजना अंर्तगत 23 लाख, 14,000 की राशि से निर्मित भव्य शहीद स्मारक स्थल का बुधवार शाम नगर पंचायत के मुख्य पार्षद लवली कुमारी ने फीताकाट कर उद्घाटन किया. उद्घाटन पर कार्यपालक पदाधिकारी रुपा कुमारी, उप मुख्य पार्षद पुनम देवी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजीव कृष्णन उर्फ गुड्डू यादव सहित नगर पंचायत के प्रतिनिधि गण व समाजिक कार्यकर्ता ने उपस्थित होकर भागीदारी निभाया. मुख्य पार्षद लवली कुमारी ने उद्घाटन करते हुए कहा कि यह शहीद स्मारक कुरसेला क्षेत्र सहित जिला के गौरवान्वित करने का कार्य करेगा. देश के आजादी में शहादत देने वाले वीर सपुतों के नाम यह स्मृति स्थल भावी पीढ़ियों को सदेव प्रेरणा देने का कार्य करेगा. एनएच 31 किनारे मुख्य चौराहे पर बनाया गया यह शहीद स्मारक स्थल सौंद्रयीकरण से कुरसेला का एतिहासिक पहचान बन गया है. नगर पंचायतों के विकास में यह एक एतहासिक उपलब्धी पूर्ण कार्य हुआ है. मुख्य पार्षद ने कहा कि उनका मकसद नगर पंचायत को विकास के शिखर तक पहुंचाना है. उप मुख्य पार्षद पुनम देवी ने शहीद स्मारक स्थल निर्माण को वीर शहीदों के स्मृति में एतिहासिक कार्य बताया. कार्यपालक पदाधिकारी रुपा कुमारी ने शहीद स्मारक स्थल के उद्घाटन पर विचारों को रखा. मौके पर उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मनोज जायसवाल, स्वच्छता पदाधिकारी सुप्रिया कुमारी, वार्ड पार्षद राजकुमार साह, नागों राम, पंकज कुमार मंडल, बसुंधरा कुमारी, अश्विनि कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुनील कुमार, भावेश कुमार, नीरज गुप्ता, अरुण कुमार जायसवाल, हलीम जांबाज, अभय माही, संजय मधुकर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें