11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : रविवार को रद्द रहेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत एक दर्जन से अधिक पैसेंजर ट्रेनें

आसनसोल मंडल अंतर्गत झाझा-सीतारामपुर सेक्शन में फुट ओवरब्रिज को हटाने तथा सीमित ऊंचाई वाले सब-वे व फुट ओवरब्रिज को शुरू करने के लिए रविवार को पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण शनिवार को एक व रविवार को एक दर्जन से अधिक मेमू व डेमू ट्रेनों को रद्द किया गया है.

संवाददाता, देवघर : आसनसोल मंडल अंतर्गत झाझा-सीतारामपुर सेक्शन में फुट ओवरब्रिज को हटाने तथा सीमित ऊंचाई वाले सब-वे व फुट ओवरब्रिज को शुरू करने के लिए रविवार को पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण शनिवार को एक व रविवार को एक दर्जन से अधिक मेमू व डेमू ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन, तो कुछ की दूरी कम की गयी है. इसके अलावा आधा दर्जन ट्रेन को देर से चलाने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है.

रद्द रहने वाली पैसेंजर (मेमू) ट्रेनें

शनिवार को 63571 जसीडीह-मोकामा मेमू तथा रविवार 63562 बैद्यनाथ धाम-आसनसोल मेमू, 63298 झाझा-देवघर मेमू, 63209 देवघर-पटना मेमू, 63572 मोकामा-जसीडीह मेमू, 63561 आसनसोल-जसीडीह मेमू, 63570 बैद्यनाथधाम-आसनसोल मेमू, 63545 अंडाल-जसीडीह मेमू, 63546 जसीडीह-अंडाल मेमू, 63565 जसीडीह-झाझा मेमू, 63566 झाझा-जसीडीह मेमू, 63573 जसीडीह-किऊल मेमू, 63574 किऊल-जसीडीह मेमू के अलावा रविवार को 13319 दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

इन ट्रेनों का संक्षिप्त समापन व प्रारंभ

63509/10 बर्द्धमान-झाझा-बर्धमान मेमू रविवार को आसनसोल तक ही चलेगी तथा वापसी में आसनसोल से ही शुरू होगी. 17321 वास्को-डी-गामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस शुक्रवार को चित्तरंजन में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दी जायेगी. 18183/84 टाटानगर-बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस रविवार को आसनसोल में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दिया जायेगा और वापसी में आसनसोल से ही खुलेगी तथा आसनसोल-बक्सर-आसनसोल के बीच परिचालन सेवा रद्द रहेगी

इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

12304 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय-धनबाद-सीतारामपुर के रास्ते चलेगी. 12326 नंगल डैम-कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय-धनबाद के रास्ते चलायी जायेगी. 13044 रक्सौल – हावड़ा एक्सप्रेस शनिवार को किऊल – रामपुरहाट – बर्द्धमान के रास्ते चलेगी. 13331/32 धनबाद – पटना – धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार को को दोनों दिशाओं में गया के रास्ते चलेगी. 13508 गोरखपुर – आसनसोल एक्सप्रेस शनिवार को किऊल – रामपुरहाट – सीतारामपुर – अंडाल – आसनसोल के रास्ते चलाया जायेगा.

रविवार को पुनर्निर्धारित की गयी ट्रेनें

12317 कोलकाता – अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस को 2 घंटे 10 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा. 22197 कोलकाता – वीजीएल झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस को 1 घंटे 30 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा. 22500 वाराणसी – देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस को 40 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा. 22499 देवघर – वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को 40 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा. 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 घंटे 20 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे 50 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा. 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे 50 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा. 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल 5 घंटे 20 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा. 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल 5 घंटे 20 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें