11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : देसी शराब की मांग पूरी करें कंपनियां, नहीं तो दूसरे राज्यों से होगी आपूर्ति : मंत्री

देसी शराब उत्पादक कंपनियों के संचालकों के साथ मंत्री ने की बैठक. कहा : राज्य में मार्च के बाद मॉडल शराब दुकानें खोली जायेंगी. राज्य में देसी शराब की खपत में लगातार हो रही है कमी.

रांची. उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा है कि राज्य में मार्च के बाद मॉडल शराब दुकानें खोली जायेंगी. इसके लिए विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इन दुकानों पर ग्राहकों को विशेष सुविधा दी जायेगी. मंत्री ने राज्य की देसी शराब उत्पादक कंपनियों के संचालकों के साथ बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों से मंत्री ने कहा कि राज्य में देसी शराब की खपत लगातार कम हो रही है. संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे मांग के अनुरूप शराब की आपूर्ति करायें, नहीं तो विभाग दूसरे राज्यों से शराब मंगायेगा.

देसी शराब की खपत घटी

मंत्री ने कहा कि राज्य में देसी शराब की खपत सात लाख पेटी से घटकर तीन लाख पेटी पर पहुंच गयी है. इससे देसी शराब से मिलने वाले राजस्व में भी कमी आयी है. इसके अलावा लोगों को कंपनियों में मिल रहे रोजगार भी कम हुए हैं. उन्होंने कहा कि नवंबर से देसी शराब अब प्लास्टिक के बोतल में आने लगी है. इससे कीमत भी काफी कम हुई है. पहले कांच की बोतल में देसी शराब आती थी. झारखंड में देसी शराब का उत्पादन करने वाली कुल आठ कंपनियां हैं.

राज्य स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया

मंत्री ने कहा कि राज्य स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. किसी भी जिला से शिकायत प्राप्त होने पर राज्य स्तर की टीम इसकी जांच करेगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि विभाग के पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है कि देसी शराब का वितरण दुकानों में आवश्यकता के अनुरूप करें. वैसी दुकानें, जहां देसी शराब की खपत है, वहां इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करायें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे महुआ शराब का सेवन न करें. इससे उनका स्वास्थ्य खराब होगा. मंत्री ने कहा कि एमआरपी से अधिक दर पर शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें