11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ निकली पांचों युवकों की शवयात्रा, रो पड़ा पूरा गांव

सरबाहा गांव में पांच युवकों की मौत से सदमे में हैं गांव के लोग

दुखद: सरबाहा गांव में पांच युवकों की मौत से सदमे में हैं गांव के लोग चरही ( हजारीबाग ). चरही थाना क्षेत्र के सरबाहा गांव में एक जनवरी को पांच युवकों की कुएं में डूबने से हुई मौत से गांव के लोग सदमे में हैं. गांव के कई घरों में घटना के दूसरे दिन भी चूल्हा नहीं जला. इधर, देर रात पोस्टमार्टम के बाद दो जनवरी को सभी पांच शवों को गांव लाया गया. घटना में मृत 27 वर्षीय सुंदर करमाली (पिता राम प्रसाद करमाली), 23 वर्षीय विनय कुमार (पिता गोपाल करमाली), 21 वर्षीय पंकज करमाली (पिता गोपाल करमाली), 24 वर्षीय सूरज भुईयां ( पिता महावीर भुईयां), 26 वर्षीय राहुल करमाली (पिता रवि करमाली) के शवों का दो जनवरी को बोकारो नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया. शव यात्रा में पूरे गांव के लोग शामिल हुए. चुरचू बीडीओ ललित राम ने कहा कि मृतकों के परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत आंबेडकर भवन का लाभ दिया जायेगा. साथ ही पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये दिये जायेंगे. सीओ राज मोहन तुरी ने कहा कि आपदा प्रबंधन से मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जायेगा. मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा सह डुमरी विधायक जयराम महतो पांचों मृतकों के घर पहुंचे और परिजनों से मिल कर ढाढ़स बंधाया. जयराम कुमार महतो ने कहा कि सरकार के स्तर से मृतकों के परिजनों को सहायता मिलनी चाहिए. हम अपने स्तर से उपायुक्त, बीडीओ, सीओ से बात कर जो संभव बन पड़ेगा, सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे. प्रशासन से मुआवजा की मांग की : दो जनवरी को प्रभावित परिवार के घर पहुंचे जिप सदस्य बासुदेव करमाली, प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक, चरही मुखिया संझली मुर्मू, चरही के पूर्व मुखिया महादेव सोरेन, पंसस निरंजन महतो, झामुमो नेता नीलकंठ महतो, समाजसेवी उमेश सिंह, भुवनेश्वर ठाकुर, आजसू नेता सुरेंद्र महतो, झरना झारखंड ट्रस्ट के सचिव बिशुन मुर्मू, प्रकाश टुडू ने प्रशासन से आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा व सरकारी सहायता की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें