10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास का निर्माण लंबित, जाम से मुक्ति नहीं

बाइपास का निर्माण लंबित, जाम से मुक्ति नहीं

गढ़वा. गढ़वा शहर के मुख्य पथ पर जाम एक बड़ी समस्या है. इससे शहर के लोगों को रोज जूझना पड़ता है. विदित हो कि गढ़वा शहर से होकर ही राष्ट्रीय राजमार्ग-75 गुजरा है. इसपर प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहनों का आावागमन होता है. इनमें बड़ी संख्या में अंतर्राज्यीय यात्री वाहन और मालवाहक ट्रक शामिल है. जब रांची-विढंमगंज फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण शुरू हुआ, तो गढ़वा शहर के लिए बाइपास का निर्माण कराया गया. इस बाइपास के चालू हो जाने के बाद गढ़वा शहर को बहुत हद तक जाम से मुक्ति मिल जायेगी. इस कारण शहर वासियों को इस फोरलेन बाइपास के शुरू होने का बेसब्री से इंजतार है. पर दुर्भाग्यवश अभी तक यह बाइपास शुरू नहीं हो सका है. बताया गया कि बीच में अचला में कब्रिस्तान को बचाने के लिए बन रहे ओवरब्रीज के कारण बाइपास का काम पूरा नहीं हो पाया है. इधर शहर से होकर गुजरने वाले वाहनों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वहीं वाहन चालकों के लिए गढ़वा शहर पार करना एक बड़ी चुनौती बनी रहती है. साथ ही शहर के मुख्य पथ निवासी भी जाम व धूल से परेशान रहते हैं. रस्सी लगाकर की गयी है टू लेन की व्यवस्था शहर में आये दिन होनेवाले जाम से निपटने में पुलिस प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है. खासकर मझिआंव मोड़ से लेकर चिनिया मोड़ तक करीब डेढ़ किमी तक वाहनों के आवागमन को सामान्य बनाये रखना बड़ी चुनौती होती है. बार-बार जाम लग जाता है. इसे देखते हुए प्रशासन ने इन दिनों रस्सी के सहारे डिवाइडर बनाया है. यद्यपि यह डिवाइडर फिलहाल चिनिया मोड़ से आर गुप्ता मेडिकल हॉल तक ही लगाया गया है. लेकिन इससे वाहनों के आवागमन में काफी सुविधा हुई है. रोड डिवाइडर होने से लोग वाहन ओवरटेक करने का प्रयास नहीं कर रहे हैं. साथ ही सड़क के दोनों ओर अपने वाहन पार्क करने वाले और ठेला लगाने वाले भी सड़क का अतिक्रमण नहीं कर रहे हैं. जाम की समस्या कम करने का प्रशासन का यह प्रयोग काफी हद तक सफल दिख रहा है. किन रोड डिवाइडर की यह व्यवस्था मझिआंव मोड़ तक नहीं है. ऐसा होने से जाम की समस्या और कम हो सकती है. सड़क की चौड़ाई कम होने से परेशानी : एसपी गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि शहर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए ही रस्सी से यह अस्थायी डिवाइडर बनाया गया है. आगे के शेष भाग में सड़क संकीर्ण होने के कारण परेशानी हो रही है. लेकिन उसे मझिआंव मोड़ तक पूरा करने की योजना है. एसपी ने कहा कि डिवाइडर से अनावश्यक अतिक्रमण करनेवालों से भी छुटकारा मिल रहा है. इस व्यवस्था को और दुरूस्त किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें