11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ रमेंद्र कुमार को बनाया गया खगड़िया का सीएम

गिरियक प्रखंड के सीएचसी प्रभारी डॉ. रमेंद्र कुमार को गुरूवार को सीएचसी में समारोह कर स्वास्थ्य कर्मियों ने विदाई दिया. डॉ. रमेंद्र कुमार को खगड़िया का सिविल सर्जन बनाया गया है.

बिहारशरीफ. गिरियक प्रखंड के सीएचसी प्रभारी डॉ. रमेंद्र कुमार को गुरूवार को सीएचसी में समारोह कर स्वास्थ्य कर्मियों ने विदाई दिया. डॉ. रमेंद्र कुमार को खगड़िया का सिविल सर्जन बनाया गया है. मौके पर मुख्य अतिथि नालन्दा के सिविल सर्जन डॉ़ जितेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे. समारोह में सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह के अलावा अन्य डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेंद्र कुमार को शाल और बुके देकर सम्मानित किया. सिविल सर्जन डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि गिरियक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेंद्र कुमार ने नालन्दा जिला के विभिन्न प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दायित्वों का निर्वहन करते हुए पूरे तन मन से उनका कार्य सहारणीय रहा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों का नालन्दा जिला के स्वास्थ्य संकेतक को पूर्ण करते हुए जिला के स्वास्थ्य रैंक को बेहतर बनाए रखा. डॉक्टर रमेंद्र कुमार को खगड़िया जिला के सिविल सर्जन बनाए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं दिए. डॉ. रमेंद्र कुमार 1990 में प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवहट्टा प्रखंड के सहरसा जिला में योगदान से सफर का शुरुआत हुआ जो नालन्दा जिला के गिरियक प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरियक में 2016 में प्रभारी के रूप में पदस्थापित हुए. उनके किए गए कार्यों को अवलोकन करते हुए खगड़िया जिला का सिविल सर्जन का दायित्व मिला. समारोह में डॉ. राजेश्वर प्रसाद, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. रजनीकांत प्रसाद, डॉ. रविशंकर चौधरी, डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. प्रीति कुमारी, रजनीश कुमार संजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक कृष्ण मुरारी के अलावे अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें