11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34.5 एकड़ में लगी अफीम की फसल की नष्ट

तमाड़, बुंडू, सोनाहातू, दशम फॉल, राहे और अनगड़ा में चलाया अभियान

तमाड़, बुंडू, सोनाहातू, दशम फॉल, राहे और अनगड़ा में चलाया अभियान

तमाड़/अनगड़ा़

बुंडू एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में गुरुवार को तमाड़, बुंडू, सोनाहातू, दशम फॉल, राहे और अनगड़ा में अफीम की अवैध खेती नष्ट की गयी. सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र में कुल 34.5 एकड़ में लगी फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया गया. तमाड़ में 3.5 एकड़, बुंडू में 15 एकड़, सोनाहातू में 2.5 एकड़, राहे में 2 एकड़, दशम फॉल में 12 एकड़ और अनगड़ा थाना क्षेत्र में पांच एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि अवैध रूप से अफीम की खेती किसी हाल में नहीं होने दी जायेगी. युवा वर्ग नशे की चपेट में आकर अपना भविष्य खराब कर रहे हैं, जो होने नहीं दिया जायेगा. जंगली क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाकर अवैध खेती को नष्ट किया जायेगा. जानकाराी के अनुसार अनगड़ा थाना क्षेत्र के डुमरगढ़ी में अफीम की अवैध खेती को पुलिस ने नष्ट किया. सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर हंसे उरांव व थाना प्रभारी हीरालाल साह के नेतृत्व में पुलिस ने जंगल किनारे करीब पांच एकड़ जमीन में अफीम के खेती को ट्रैक्टर से नष्ट किया. मामले में अनगड़ा थाना में कांड सं 02/25 दर्ज कर खेती करनेवाले लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें