12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Election 2025: क्या इस बार टूटेगा बीजेपी का गढ़? विश्वास नगर सीट पर किसका पलड़ा है भारी

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी बीजेपी का मजबूत गढ़ विश्वास नगर सीट पर नजर बनाए हैं. आइए जानते हैं इस सीट के सियासी समीकरण के बारे में..

Delhi Election 2025: दिल्ली की राजनीति में अहम माने जाने वाली विश्वास नगर विधानसभा सीट पर 2025 के चुनाव से पहले चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. यह सीट पिछले एक दशक से बीजेपी का मजबूत गढ़ बनी हुई है. तीन बार से लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) की सत्ता में होते हुए भी पार्टी यहां जीत का स्वाद नहीं चख पाई है. परिसीमन के बाद से यह सीट कांग्रेस से छिनकर बीजेपी के लिए जीत का पर्याय बन चुकी है.

पिछले चुनावी आंकड़े क्या कहते हैं

बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा ने 2013, 2015 और 2020 में लगातार जीत दर्ज की है. 2013 में कांग्रेस के नसीब सिंह को 13,000 वोटों से हराया. 2015 में AAP की दीपा दांडा को 15,000 वोटों से हराया. 2020 में AAP के रोहित कुमार को 16,000 वोटों से शिकस्त दी. इन तीन चुनावों में AAP और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकी, लेकिन बीजेपी का किला नहीं हिल सका.

विश्वास नगर सीट पर क्या है सियासी समीकरण?

विश्वास नगर पूर्वी दिल्ली की मिक्स आबादी वाली सीट है. यहां ब्राह्मण, बनिया, पंजाबी, जाटव और मुस्लिम समुदाय प्रमुख हैं. ब्राह्मण, बनिया और पंजाबी समुदाय 15-17%,मुस्लिम समुदाय: 5% झुग्गी बस्तियों और स्लम इलाकों में रहने वाली आबादी का बड़ा हिस्सा.

AAP और कांग्रेस के लिए यह सीट प्रतिष्ठा की लड़ाई

AAP इस बार झुग्गी और स्लम इलाकों में ध्यान केंद्रित कर सकती है, जहां मूलभूत सुविधाओं की कमी बड़ा मुद्दा है. वहीं कांग्रेस इस बार वापसी की कोशिश में है. परिसीमन से पहले कांग्रेस यहां मजबूत थी और इस बार पुराने वोट बैंक को फिर से साधने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें.. केजरीवाल ने दिल्ली में दिया 22 मंदिर तोड़ने का आदेश.. LG और CM के बीच तेज हुई जुबानी जंग

यह भी पढ़ें.. Kalkaji Election 2025: दिल्ली के कालका जी सीट का क्या है सियासी समीकरण? कौन किसपर पड़ सकता है भारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें