11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Siwan News : दो दोस्त घर से बुलाकर ले गये थे गोरखपुर, होटल में मिला शव

सीवान जिले के हुसैनगंज थाने के सरेया निवासी वीरेंद्र साह उर्फ टिमल साह की गोरखपुर में एक होटल में 31 दिसंबर की रात में मौत हो गयी. वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था. उसका शव गांव पहुंचते ही कहराम मच गया.

हुसैनगंज. थाने के सरेया निवासी वीरेंद्र साह उर्फ टिमल साह (35) की गाेरखपुर में एक होटल में 31 दिसंबर की रात में मौत हो गयी. वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था. मृतक की पत्नी ललसा देवी ने बताया कि घटना 31 दिसंबर के रात की है. उनको 30 दिसंबर को सिंगारपट्टी के प्रदीप तिवारी और शंकरपुर निवासी फिरोज आलम दोनों मित्र घर से बुलाकर किसी काम के लिए गोरखपुर ले गये. वहां गुप्ता होटल में ठहरे और खाना ऑर्डर कर एक साथ में खाये. फिर अगले दिन भी उसी होटल में वो लोग रुके. 31 जनवरी की रात 9 बजे एक और व्यक्ति आया जो होटल में कमरा बुक कराये बिना रात भर उन लोगों के साथ उन्हीं के कमरे में ठहरा. इस बात की पुष्टि उस होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज से हुई. परिजनों ने बताया कि दूसरे दिन एक जनवरी की सुबह में किसी ने गांव के ही पप्पू श्रीवास्तव के पास फोन करके बताया कि वीरेंद्र साह का शव होटल में मिला है. यह बात मृतक के घर जाकर उसके परिजनों ने बतायी और कहा कि उसके साथ गये सभी साथी गोरखपुर से फरार हैं. शव गोरखपुर से उसके घर सरेया गुरुवार की सुबह पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस परिजनों से फर्द बयान लेने के बाद आश्वासन दिया कि इस कांड में संलिप्त कोई भी अपराधी बक्से नहीं जायेंगे. मृतक के दो पुत्र हैं. बड़ा पुत्र इंटरमीडिएट में पढ़ता है. वहीं, छोटा पुत्र हाइस्कूल में पढ़ता है. मृतक के शव का गांव में ही गुरुवार की दोपहर अंतिम संस्कार कर दिया गया. बताया जाता है कि वह तीन भाई और चार बहनों में सबसे छोटा था. उसके बड़े भाई की मृत्यु दो वर्ष पहले बिजली के संपर्क में आने से हो गयी थी. उसके परिवार की सारी जिम्मेदारी वीरेंद्र साह उर्फ टिमल के कंधों पर थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें