11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो संचालकों को सीएनजी भराने के लिए उठानी पड़ती है फजीहत

सीबीजी ब्लीडिंग दायित्व वित्तीय वर्ष 2024-25 तक स्वैच्छिक करने का निर्देश केंद्र सरकार द्वारा कर दी गयी है,

कुर्था.

सीबीजी ब्लीडिंग दायित्व वित्तीय वर्ष 2024-25 तक स्वैच्छिक करने का निर्देश केंद्र सरकार द्वारा कर दी गयी है, ताकि सीएनजी के तहत संचालित वाहनों से लोगों को कई तरह के फायदे होंगे. एक तरफ तो सीएनजी को दोहरी ईंधन वाली वाहन कहा जाता है जो पेट्रोल व सीएनजी दोनों से संचालित होती है. बेहतर ईंधन अर्थव्यवस्था का भी एक बेहतर माध्यम है. पेट्रोल की तुलना में सीएनजी के काफी फायदे वाली ईंधन है जिससे एक तरफ वायु प्रदूषण का खतरा कम तो दूसरी तरफ पेट्रोल जैसी ईंधन न लगाकर सीएनजी से ही संचालित करना बेहतर है, परंतु दुख इस बात की है कि सीएनजी के कुर्था प्रखंड में लगभग 250 ऑटो के अलावे कई कार्य भी संचालित हैं लेकिन इन चालकों को सीएनजी भराने के लिए कुर्था से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय कर जहानाबाद जाने पड़ते हैं. चूंकि कुर्था में एक भी सीएनजी का पंप नहीं है जिसकी वजह से आये दिन ऑटो चालकों को काफी फजीहत उठानी पड़ रही है. एक तरफ सरकार द्वारा बेरोजगारों को जीवकोपार्जन करने को लेकर बैंक द्वारा सीएनजी ऑटो निर्गत करायी गयी है, ताकि लोग ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करें. हालांकि इसको लेकर कुर्था प्रखंड में लगभग 250 ऑटो प्रतिदिन कुर्था की सड़कों पर चलती है जो कुर्था, मानिकपुर, मोतीपुर, किंजर, जहानाबाद, मऊ, संडा, कमालपुर समेत विभिन्न गांव बंजारों की दूरी तय करती है जिससे आयी आमदनी के बाद ऑटो चालक अपने परिवार का जीवकोपार्जन करते हैं, लेकिन दुख इस बात की है कि इन सीएनजी ऑटो संचालकों को कुर्था में सीएनजी के पंप नहीं होने के वजह से इन्हें जहानाबाद जाकर प्रतिदिन सीएनजी भरने पड़ते हैं. ऐसे में उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

क्या कहते हैं सीएनजी ऑटो चालककुर्था में लगभग 250 सीएनजी का ऑटो है लेकिन प्रखंड क्षेत्र में कहीं भी सीएनजी का पंप नहीं है जिसकी वजह से 25 किलोमीटर की दूरी तय कर जहानाबाद सीएनजी पंप पर जाना पड़ता है, जहां घंटों कतार में खड़े होने के बाद हमलोगों को सीएनजी उपलब्ध होती है. ऐसे में कई प्रकार की परेशानियां होती हैं. कमाने का समय भी कम मिलता है.

विष्णु कुमार

सीएनजी ऑटो से फायदे तो बहुत हैं, इससे अच्छी आमदनी होती है जिससे मेरे परिवार का जीवकोपार्जन चलता है, लेकिन दुख इस बात की है कि कुर्था में कहीं भी सीएनजी पेट्रोल पंप नहीं है जिसकी वजह से जहानाबाद जाना पड़ता है.

कमलेश कुमार

कुर्था में अगर सीएनजी का पंप रहता तो हमलोगों को और अच्छी-खासी आमदनी हो जाती लेकिन सीएनजी का पंप नहीं रहने की वजह से जहानाबाद जाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है.

कुंदन कुमार

कुर्था में सीएनजी का पंप नहीं रहने के कारण हमलोगों की आमदनी पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. अगर कुर्था में कहीं भी सीएनजी का पंप रहता तो दूसरे जिले नहींं जाना पड़ता.

राकेश कुमारB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें