11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :गिरिडीह में बनेगा मेगा मार्केटिंग कॉम्पलेक्स : सुदिव्य

Giridih News :नगर विकास व आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने गुरुवार को शहरी क्षेत्र अंतर्गत झिंझरी मोहल्ला स्थित आकांक्षा कंपनी के लैंडफील्ड साइट व वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का भ्रमण किया. इसके अलावे उन्होंने उसरी नदी का भी निरीक्षण किया.

मेगा मार्केटिंग कॉम्पलेक्स व उसरी रिवर फ्रंट के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश

नगर विकास मंत्री ने किया स्थलों का निरीक्षण

नगर विकास व आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने गुरुवार को शहरी क्षेत्र अंतर्गत झिंझरी मोहल्ला स्थित आकांक्षा कंपनी के लैंडफील्ड साइट व वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का भ्रमण किया. इसके अलावे उन्होंने उसरी नदी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान नगर निगम के पदाधिकारी और डीपीआर निर्माण करने वाले कंस्लटेंट मौजूद थे. मंत्री ने भ्रमण के दौरान तमाम पहलूओं की जानकारी हासिल की. साथ ही उपस्थित नगर निगम के अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री श्री सोनू ने कहा कि आकांक्षा के लैंडफील्ड साइट में साढ़े नौ एकड़ जमीन है. उसके बगल में आकांक्षा का वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट है, जिसमें ढाई एकड़ जमीन है. उन्होंने कहा कि हमलोगों का विचार है कि लैंडफील्ड साइट और वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट को यहां से खाली कराया जाये. इसे खाली करा शहर से बाहर करना है. इसके बाद जो जमीन बचेगी, उसमें मेगा मार्केटिंग कॉम्पलेक्स बनाना है.

शहर की सड़कों पर दबाव कम करना उद्देश्य

कहा कि शहर के सड़कों पर जो अत्यधिक दबाव है उसे कम करना है. कालीबाड़ी, मकतपुर, कचहरी चौक, पद्म चौक समेत अन्य जगहों पर अत्यधिक भीड़ रही है. इन क्षेत्र के दुकानदारों को मेगा मार्केटिंग कॉम्पलेक्स में स्थान मुहैया कराये जाने की योजना है. इससे उक्त क्षेत्रों भीड़ कम होगी और आवाजाही सुगम हो सकेगा. मंत्री ने कहा कि उनका यह ही प्रयास है कि उसरी रिवर फ्रंट की जो प्लानिंग की गयी थी, वह पिछले बार नहीं हो पाया था. उसे अभी कंस्लटेंट को लाकर दिखाया गया है. बहुत जल्द कंस्लटेंट से प्रस्ताव आयेगा, जिसे सरकार के स्तर पर विचार के लिए रखा जायेगा. कहा कि जल्द गिरिडीह के नगरवासियों के लिए उसरी रिवर फ्रंट का एक पैच जो अरगाघाट से लेकर सिरसिया स्थित पुल तक बनाने का विचार है. उस पर काम होगा. डीपीआर बनकर आने के बाद शीघ्र इसे क्रियान्वित कराने का प्रयास करेंगे. इससे शहरवासियों को एक बड़ी सौगात मिलेगी. लोग उसरी नदी के किनारे के सुंदर व आकर्षक क्षेत्र में सुकून के दो पल बिता सकेंगे. उनके साथ झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, सुमित कुमार, पप्पू रजक, सैफ अली गुड्डू, निगम के अर्बन प्लानर मंजूर आलम आदि मौजूद थे.

मंत्री से मिलने पहुंचें सांसद पप्पू यादव

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव गुरुवार को नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. इस मौके पर सांसद श्री यादव ने जाति जनगणना की वकालत की. कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड को नयी दिशा मिलेगी. बिहार में विधानसभा चुनाव में मिलकर चुनाव लड़ने पर गठबंधन मजबूत होगी. इस मौके पर झामुमो के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें