11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगाडी गांव में जमीन विवाद में मारपीट, महिला समेत तीन लोग घायल

मारपीट में 27 वर्षीय चपड़ी रिख्यासन, 22 वर्षीय उसकी पत्नी कौशल्या देवी व 30 वर्षीय भाई बबलू रिख्यासन घायल हैं

साहिबगंज. जिरवाबाडी थाना क्षेत्र के बड़ा पचगढ़ अंतर्गत सिंगाडी गांव में जमीन विवाद को लकर बुधवार की शाम दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. परिजनों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में चिकित्सक ऋतुराज तीनों घायलों के इलाज में जुट गये. मारपीट में 27 वर्षीय चपड़ी रिख्यासन, 22 वर्षीय उसकी पत्नी कौशल्या देवी व 30 वर्षीय भाई बबलू रिख्यासन घायल हैं. घटना के संबंध में घायल कौशल्या देवी ने बताया कि हमारे देवर कहते हैं कि घर खाली कर दो. घर में नहीं रहने देंगे. इसी बात को लेकर बबलू रिख्यासन ने चाकू से हमला कर दिया. घायल महिला ने अन्य लोगों पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष के घायल व्यक्ति बबलू रिख्यासन की पत्नी शोभा देवी ने बताई कि चपड़ी रिख्यासन, शीला देवी, मंजू देवी, नगीना रिख्यासन ने ठेकेदार से एक लाख 70 रुपये लिया था. काम के सिलसिले में गाजियाबाद जाना है और गाजियाबाद नहीं गया. मेरा पति जब दूसरे जगह काम करने के लिए जाने लगे तो मेरे पति को बंगाल के फरक्का में पकड़ लिया. बताया कि तुम्हारा भाई पैसा लिया है. पैसा दो तब इसको छोड़ेंगे. इसकी जानकारी मिलते ही हमलोग दो से तीन बार छुड़ाने के लिए गये. बोल रहा था पैसा लेकर आओ तब छोड़ेंगे तो हमने पापा की जमीन रखकर अपने पति को छुड़वाये, जब पैसा मांगते हैं तो झगड़ा-झंझट करता है. इसी बात पर चपड़ी रिख्यासन और उनके परिजनों ने किसी धारदार चीज से हमला कर दिया. बहरहाल तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें