11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. किसानों की आय वृद्धि के लिए कृषि, पशुपालन, बागवानी, मत्स्यपालन की योजनाओं से आच्छादित करें : डीसी

उपायुक्त ने की कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक

Jamshedpur news.

उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा समाहरणालय सभागार में कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में कृषि, मत्स्य, सहकारिता, भूमि संरक्षण, पशुपालन की योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी. कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में रबी वर्ष 2024-25 में बीज विनिमय योजना अन्तर्गत लैंपस के माध्यम से गेहूं बीज वितरण की समीक्षा की गयी.जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 900 क्विंटल वितरण के लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है. बिरसा फसल विस्तार योजना में गेहूं, सरसों एवं मसूर बीज संकुल समूह लाभुक प्रत्यक्षण के लिए ब्लॉक चेन के माध्यम से शत-प्रतिशत वितरण कर दिया गया है. पशुपालन विभाग की योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर उपायुक्त द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी एवं निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के अनुरूप पशुधन वितरण कार्य में तेजी लायें. साथ ही निर्देश दिया गया कि अग्रणी जिला प्रबंधक से सहयोग लेते हुए लाभुक किसान का बैंक अकाउंट खोल कर वितरण का कार्य जल्द पूर्ण करें. उद्यान विभाग की योजना के तहत गेंदा फूल का बीज वितरण एवं स्ट्रॉबेरी बीज का वितरण की समीक्षा में पाया गया कि बीज वितरण पूर्ण कर लिया गया है. इसके अलावा विभाग की अन्य योजनाओं के लाभुकों का चयन कर योजना से जोड़ने का निर्देश दिया गया. सहकारिता विभाग की योजना के तहत 100 एमटी क्षमता का गोदाम एवं 06 सोलर कोल्ड रूम निर्माण की योजना के लिए निदेशालय से समन्वय स्थापित कर उक्त योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया.वहीं सूक्ष्म सिंचाई योजना का लक्ष्य को बढ़ाते हुए सिंचित क्षेत्र को बढ़ाने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया, ताकि एक से अधिक फसल का उत्पादन किसानों द्वारा किया जा सके. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, एलडीएम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें