11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ को मनाया जायेगा कोसी कॉलेज का स्थापना दिवस

आठ को मनाया जायेगा कोसी कॉलेज का स्थापना दिवस

खगड़िया. स्थानीय कोसी महाविद्यालय का स्थापना दिवस आठ जनवरी को मनाया जायेगा. स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर गुरुवार को प्राचार्य डॉ तौसिफ मोहसिन के नेतृत्व में बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से कॉलेज का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान कमेटी का गठन किया गया. कॉलेज के गौरवमयी अतित व वर्तमान पर चर्चा की गयी. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ तौसीफ मोहसिन बताया कि कोसी काॅलेज का स्थापना 8 जनवरी 1947 को तत्कालीन अनुमंडलाधिकारी स्व हरवंश नारायण सिंह ने स्थानीय प्रबुद्ध जनों, व्यापारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, किसानों के सहयोग व समर्थन से किया गया था. स्थानीय लोगों द्वारा श्रमदान व आर्थिक सहयोग किया गया था. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कोसी कॉलेज में शुक्रवार को निबंध व पेंटिंग, 4 जनवरी को रंगोली, 6 जनवरी को क्विज, 7 जनवरी को युवा संसद (यूथ पार्लियामेंट) व क्राफ्ट तथा 8 जनवरी 2025 को 79 वें स्थापना दिवस समारोह का आरंभ संस्थापक हरवंश नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण, कुल धजारोहण किया जाएगा. प्राचार्य डॉ तौसिफ मोहसिन द्वारा स्वागत संबोधन किया जायेगा. अतिथियों के संबोधन के पश्चात छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. काॅलेज में साफ-सफाई, रंग- रौगन व पूर्वाभ्यास का कार्य निरंतर जारी है. मौके पर सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष प्रो डॉ कपिलदेव महतो, प्रो लक्ष्मी कांत झा, प्रो कुंडल कुमार, प्रो सुदर्शन, प्रो प्रभात कुमार, डॉ संजय मांझी, डॉ हुमायूं अख्तर के नेतृत्व में छात्रों द्वारा कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें