11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger news : मां दुर्गा को लगा छप्पन भोग, भक्ति गीत पर झूमे श्रद्धालु

राज बनैली स्मृति पुरानी दुर्गा मंदिर जलालाबाद असरगंज में नववर्ष के अवसर पर देर शाम मां दुर्गा को छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया

असरगंज. राज बनैली स्मृति पुरानी दुर्गा मंदिर जलालाबाद असरगंज में नववर्ष के अवसर पर देर शाम मां दुर्गा को छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया. इसके उपरांत मंदिर परिसर में भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. नववर्ष पर मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया-संवारा गया. जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही. कार्यक्रम का आयोजन जन जागृति चेतना मंच असरगंज के अध्यक्ष सुशांत नायक सहित युवाओं द्वारा किया गया. मंदिर के पुजारी बलराम ठाकुर ने मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना कर आरती उतारी और मां दुर्गा छप्पन भोग लगाया. इसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. वहीं मंदिर प्रांगण में अंश डांस म्यूजिक इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर नेता जी एवं विजय शंकर उपाध्याय ग्रुप द्वारा मां दुर्गा को समर्पित एक से बढ़ कर एक भजन की प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया. गायक रवि राज पोद्दार, सच्चिदानंद उपाध्याय एवं श्रवण साह लहेरी ने मां शेरा वाली तेरा शेर आ गया…, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…, जय भोले जय भंडारी तेरी महिमा है न्यारी… जैसे भक्ति गीत गाकर इस कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया. ऑर्गन पर सुभाष, नाल पर पवन, पैड पर विजय पेंटर संगत कर रहे थे. मौके पर पूर्व जिप सदस्य अनिल वैद्य, डा. विनय शंकर सिंह, कन्हैया शर्मा, रंजन बिंद, पूर्व उपप्रमुख विनोद कुमार सिंह, उमेश साह, नंदू सागर, पप्पू सागर, शुभम लहेरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें