लखीसराय. जिले के करीब दो लाख 8 हजार 836 किसान बिहार कृषि एप से खेती-किसानी की बारीकियां सीखेंगे. इन किसानों को कृषि विभाग के बीएओ, किसान सलाहकार, को-ऑर्डिनेटर, एटीएम, बीटीएम आदि किसानों को न सिर्फ इन ऐप की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं, बल्कि जिन किसानों के पास एंड्रायड फोन है, उसमें एप को डाउनलोड भी कर संचालित करने को लेकर जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. दरअसल, प्रदेश सरकार की ओर से किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इन सभी योजनाओं के लिए अलग-अलग साइट हैं. ऐसे में किसानों को किसी उपकरण की जानकारी, बीज की जानकारी, अनुदान की जानकारी, उत्पादन संबंधी जानकारी आदि के लिए अलग-अलग 39 तरह की साइटों पर जाकर जानकारी हासिल करनी होती है. ऐसे में किसानों को न सिर्फ काफी परेशानी झेलनी पड़ती है, बल्कि पूरी तरह से जानकारी भी नहीं हासिल हो पाती है. ऐसे में इस बिहार कृषि एप से किसानों को एक प्लेटफॉर्म पर कृषि संबंधी सारी जानकारी हासिल हो जायेगी. इसके लिए कृषि विभाग की ओर से जिले के सभी बीएओ, किसान सलाहकार, को-ऑर्डिनेटर, एटीएम, बीटीएम आदि को प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है. कृषि विभाग से जुड़े सभी कर्मियों के अलावा कुछ प्रगतिशील किसानों को भी प्रशिक्षित किया गया है. डीएओ सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि कृषि विभाग संबंधी सभी योजनाओं और तकनीकी जानकारियों को एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से बिहार कृषि एप लांच किया गया है. विभाग से जुड़े सभी कर्मियों को इसके बारे में प्रशिक्षित किया गया है. प्रशिक्षित कर्मी अपने-अपने प्रखंडों में किसानों को इस ऐप की जानकारी देने के साथ एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करेंगे. किसान सलाहकार सरफराज आलम ने इस संबंध में बताया कि जिले के सभी निबंधित किसान इसका लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए कृषि विभाग के डीबीटी एप पर निबंधन होना अनिवार्य है. किसान निबंधन संख्या के आधार पर ही बिहार कृषि ऐप से जुड़ा जा सकता है. लघु, वृहद, सीमांत सभी तरह के किसानों को इसका लाभ प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है