11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से कटकर तीन किशोरों की मौत, रील बनाने के दौरान हादसा

लोकल ट्रेन संख्या (6330341) की चपेट में आने से तीन किशोरों की मौत हो गयी.

बेतिया. नरकटियागंज-सुगौली रेलखंड के बेतिया स्टेशन स्थित पूर्वी गुमटी के बारी टोला के समीप लोकल ट्रेन संख्या (6330341) की चपेट में आने से तीन किशोरों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे की है. मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकबरनगर निवासी अली इमाम के पुत्र फुरकान अली (15), बारी टोला के अतुल्लाह मियां के पुत्र समीर आलम (14) व बेलदारी के कैमुद्दीन कोर के पुत्र शदाब (16) के नाम शामिल हैं. सूचना पर पहुंचे रेलवे व मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन, शव मौके से बरामद नहीं हुआ. रेलवे ट्रैक के पास केवल खून के धब्बे मिले. पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी कयास लगा रहे हैं कि शव परिजन लेकर फरार हो गये हैं. इधर, घटना को लेकर आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों की मानें तो रेलवे ट्रैक पर मोबाइल फोन से रील बनाने के दौरान हादसा हुआ है. वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी विवेक दीप ने बताया कि परिजन शव लेकर चले गये हैं. वे पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे हैं. इधर आरपीएफ थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि पैसेंजर ट्रेन संख्या जो मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज को जाती है, उसके ड्राइवर नीरज कुमार ने स्टेशन अधीक्षक बेतिया संजय कुमार को सूचना दी कि पूर्वी गुमटी के समीप बारी टोला के पास पिलर संख्या 207/08 पर मोबाइल से कुछ बच्चे रील बना रहे थे. हॉर्न देने के बावजूद बच्चे नहीं हटे, जिसके कारण तीनों ट्रेन की चपेट में आ गये. पैसेंजर ट्रेन के चालक की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो शव गायब थे, रेलवे ट्रैक पर खून के छींटे मिले. रेल व मुफस्सिल थाने की पुलिस लगातार शवों की तलाश व मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें