11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. सार्वजनिक स्थलों पर पेशाब करने वाले 40 लोगों से नगर परिषद ने वसूला जुर्माना

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर चलाया गया अभियान, जुर्माना की राशि जमा नहीं करने वालों को नगर परिषद के अधिकारियों ने उठक-बैठक कराने के साथ ही सार्वजनिक स्थल पर पेशाब नहीं करने की शपथ दिलायी गयी

हाजीपुर. शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है. अभियान के तहत गुरुवार को नगर परिषद प्रशासन ने शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम में वाहन पार्किंग करने के साथ ही सार्वजनिक रूप से पेशाब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला. इस दौरान जुर्माना की राशि जमा नहीं करने वालों को नगर परिषद के अधिकारियों ने उठक-बैठक कराने के साथ ही सार्वजनिक स्थल पर पेशाब नहीं करने की शपथ दिलायी. इससे स्टेडियम में सार्वजनिक रूप से पेशाब करने वालों में हड़कंप मच गया. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर परिषद प्रशासन लगातार शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में जुटा है. इसके लिए नगर परिषद के अधिकारी व कर्मियाें के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बताया गया कि स्टेडियम में सार्वजनिक शौचालय की साफ-सफाई करायी गयी है, ताकि लोगों को इधर-उधर गंदगी फैलाने से रोका जा सके. अभियान के तहत शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक कैरी बैग से मुक्त करने, अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शहर के सड़कों एवं दुकान के सामने नालों पर दुकान सजाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ ही स्ट्रीट वेंडरों को भी वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराया जा रहा है. इसी अभियान के तहत शहर का इकलौता अक्षयवट राय स्टेडियम के सौंदर्यीकरण का कार्य भी कराया जा रहा है. इस दौरान स्टेडियम में सार्वजनिक स्थल पर पेशाब करते 40 लाेगों पर जुर्माना लगाया गया है. इओ ने बताया कि नगर परिषद का यह अभियान लगातार जारी रहेगी. अभियान में शामिल अधिकारी व कर्मी लगातार शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा खाकर थूकने, पेशाब करने तथा गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें