11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : प्रगति यात्रा में 61 योजनाओं का उद्घाटन व 11 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे सीएम नीतीश कुमार

Gopalganj News : सिधवलिया प्रखंड की करसघाट पंचायत में आगामी चार जनवरी को प्रगति यात्रा पर पहुंचने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में सात हजार 176 लाख की योजनाओं का उद्घाटन और छह हजार 723 लाख की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

सिधवलिया/गोपालगंज. सिधवलिया प्रखंड की करसघाट पंचायत में आगामी चार जनवरी को प्रगति यात्रा पर पहुंचने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में सात हजार 176 लाख की योजनाओं का उद्घाटन और छह हजार 723 लाख की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

जीविका दीदियों के स्टॉल का करेंगे निरीक्षण

मुख्यमंत्री काशी टेंगराही में आइटीआइ कॉलेज के नये भवन, करसघाट में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, पशु शेड, ओपेन जिम, पशु शेड समेत जिले की अन्य योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, तो पांच सौ करोड़ से बनने वाली मीरगंज- भोरे बाइपास सड़क, बॉटलिंग प्लांट, तुरकाहां के पास बाइपास सड़क समेत अन्य योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री करसघाट में जीविका दीदियों के स्टॉल निरीक्षण व संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर व करसघाट से लेकर लेकर जिले में विभिन्न जगहों पर प्रशासन की ओर से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शहर समेत अन्य जगहों पर बैरिकेडिंग की जा रही है.

सीएम के आगमन को लेकर होली जैसी उमंग, दिवाली जैसा माहौल

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर करसघाट में होली के त्योहार जैसा उमंग व उत्साह है, तो दीवाली जैसा माहौल है. डीएम से लेकर अन्य प्रशासनिक अधिकारी पिछले कई दिनों से पहुंच कर निरीक्षण कर रहे हैं, तो वहीं गुरुवार को सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एसपी अवधेश दीक्षित सहित अधिकारियों का काफिला करसघाट पहुंचा. शिक्षा मंत्री ने मुखिया मुन्ना कुंवर से तैयारियों की जानकारी ली. मंत्री ने मुखिया द्वारा बनवाये गये पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया. उसके बाद मंत्री ने पंचायत में बनाये तालाब के किनारे रनिंग प्वाइंट,ओपेन जिम, बतख शेड,आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन कर दिशा निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर करसघाट पंचायत के ग्रामीण काफी उत्साहित हैं. गांव में दिवाली जैसा माहौल बना है. गांव के प्रत्येक घर को स्वयं ग्रामीणों द्वारा रंगरोगन किया जा रहा है. सड़कों की सफाई की जा रही है. अब इंतजार है सिर्फ मुख्यमंत्री का. जिनकी एक झलक पाने के लिए हर ग्रामीण उम्मीद लगाये हैं.

कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक करेंगे सीएम, शहर में हो रही बैरिकेडिंग

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इसके लिए शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बैरिकेडिंग की जा रही है. वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था का दुरुस्त करने का काम भी चल रहा है. मुख्यमंत्री के आगमन पर ट्रैफिक रूट में परिवर्तन किया जायेगा. कलेक्ट्रेट समेत अन्य जगहों पर आम लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें